खिलाड़ी कुमार ने दी समकालीनों को मात
-: वाईआरएन सर्विस :-
'खिलाड़ी 786' भले ही बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपए कमाने में सफल हुई, मगर कुल मिलाकर 2012 अक्षय कुमार के लिए बेहद लक्की ईयर रहा है, क्यूंकि इस साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्मों ने लगभग चार सौ करोड़ तक की कमाई की।
रविवार को अंधेरी स्पोर्ट्स कम्पलेक्स में आयोजित तीसरे बिग स्टार इंटरटेनमेंट अवार्ड 2012 समारोह में अक्षय कुमार ने तीन पुरस्कारों पर अपना कब्जा जमाया। इस समारोह के दौरान अक्षय कुमार बेस्ट एक्शन हीरो, बेस्ट फिल्म निर्माता एवं बेस्ट कामेडी एक्टर के लिए पुरस्कृत किया गया, क्रमश: रौउड़ी राठौड़, ओह माय गॉड एवं हाऊसफुल।
इस मौके पर अक्षय कुमार की लक्की चैम रही कैटरीना कैफ को रोमांटिक रोल एवं एक्शन रोल के लिए सम्मानित किया गया, जो उन्होंने क्रमश: जब तक है जान एवं एक था टाइगर में निभाए। इसके अलावा शाहरुख ख़ान एवं कैटरीना कैफ को बेस्ट कपल ऑन स्क्रीन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
रविवार को अंधेरी स्पोर्ट्स कम्पलेक्स में आयोजित तीसरे बिग स्टार इंटरटेनमेंट अवार्ड 2012 समारोह में अक्षय कुमार ने तीन पुरस्कारों पर अपना कब्जा जमाया। इस समारोह के दौरान अक्षय कुमार बेस्ट एक्शन हीरो, बेस्ट फिल्म निर्माता एवं बेस्ट कामेडी एक्टर के लिए पुरस्कृत किया गया, क्रमश: रौउड़ी राठौड़, ओह माय गॉड एवं हाऊसफुल।
इस मौके पर अक्षय कुमार की लक्की चैम रही कैटरीना कैफ को रोमांटिक रोल एवं एक्शन रोल के लिए सम्मानित किया गया, जो उन्होंने क्रमश: जब तक है जान एवं एक था टाइगर में निभाए। इसके अलावा शाहरुख ख़ान एवं कैटरीना कैफ को बेस्ट कपल ऑन स्क्रीन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।