बॉलीवुड रिपोर्ट बनाम बॉक्स ऑफिस 2012

इंडिया में दो चीजें बेहद पापुलर हैं एक क्रिकेट और दूसरा मूवीज। दोनों को देखने के लिए भारतीय दर्शक उतावले रहते हैं। सलमान ख़ान की दबंग 2 के साथ बॉलीवुड 2012 के बही ख़ाते को बंद करने जा रहा है। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्मों में सलमान ख़ान की 'एक था टाइगर' बॉलीवुड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है एवं पहले दिन बॉक्स ऑफिस 32 करोड़ रुपए एकत्र करने का रिकॉर्ड भी इसी के नाम दर्ज हुआ, लेकिन पूरे साल भर की एकत्र राशि करने में अक्षय कुमार सबसे आगे रहे क्यूंकि अक्षय कुमार ने इस साल फिल्म निर्माताओं को चार सौ करोड़ से भी अधिक रुपयों का कलेक्शन करके दिया। अक्षय कुमार, सलमान ख़ान के अलावा इस साल बॉक्स ऑफिस पर गंभीर दिखने वाले अजय देवगन ने भी काफी धमाल मचाई। अजय देवगन की बोल बच्चन ने जहां 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी, वहीं सन ऑफ सरदार सौ करोड़ से कुछ कदम पीछे ठहर गई, लेकिन फिर भी यह फिल्म भारतीय सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्मों की टॉप टेन सीरिज में है। इस साल रिलीज हुई शाहरुख़ ख़ान की जब तक है जान ने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से अधिक कलेक्शन की, लेकिन उतन...