संदेश

बराक ओबामा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बयान बवालों से 'बुद्धम् शरणम् गच्छामि' की गूंज तक - साप्‍ताहिक हलचल

चित्र
रविवार, 6 जनवरी 2013।   इसी के साथ नव वर्ष के प्रथम छह दिन खत्‍म होने जा रहे हैं। बीते सप्‍ताह के दौरान ज्‍यादा सुर्खियां बयानों को लेकर हुए बवालों पर बनी। अगर अंतर्राष्‍ट्रीय समाचारों की बात की जाए तो दो से अधिक सप्‍ताह बाद संडी हूक्‍स स्‍कूल के बच्‍चे जहां एक बार फिर स्‍कूल लौटे तो वहीं दूसरी तरफ तालिबानियों की गोली का निशान बनी मलाला को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई। अंत अमरीका में टैक्स की बढ़ोत्तरी एवं सरकारी खर्चों में कटौतियों के मसले पर 'फ़िस्कल क्लिफ़' नामक' प्रस्ताव को अमरीका के दोनों सदन ने मंजूरी दे दी है, जो प्रस्ताव राष्ट्रपति ओबामा के लिए गले की फांस बन गया था। इसके अलावा भारतीय मूल की अमेरिका में कांग्रेस के लिए निर्वाचित पहली हिन्दू तुलसी गैबर्ड ने पवित्र भगवद् गीता पर हाथ रखकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। तुलसी (31) को प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोहनर ने शपथ दिलाई। दाऊद इब्राहिम के समधि को भारत वीजा मिलने पर भारत में हुआ विरोध एवं अंत वीजे को कैंसल करना पड़ा। मियांदाद भारत में चल रही अंतर्राष्‍ट्रीय वनडे क्रिकेट सीरीज देखने के लिए आने वाले थे, जो भारत पाकिस्

हिलेरी की जगह आ सकते हैं जॉन कैरी!

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :-   अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा अगले विदेश मंत्री के रूप में सेंट जॉन कैरी को नियुक्‍त करने का मन बना चुके हैं, जिसकी अधिकारिक घोषणा बहुत जल्‍द हो जाएगी। ऐसे में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्‍लिंटन की जगह जॉन कैरी ले सकते हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन निर्जलीकरण की शिकार होने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी थी एवं उन्हें सिर में मामूली चोट आयी हैं। वह पिछले कुछ दिनों से पेट के संक्रमण से पीड़ित थीं। हिलेरी के बीमार पड़ने के ठीक बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उनके सहयोगी अधिकारी ने बताया था कि 65 वर्षीय हिलेरी पूरी तरह ठीक होने तक घर से ही काम करेंगी एवं डाक्टर लगातार उनकी निगरानी करते रहेंगे। उधर, सूत्रों का कहना है कि जॉन कैरी अगले विदेश मंत्री बन सकते हैं, अगर अपना पद छोड़ने का मन बना चुकी हिलेरी क्‍लिंटन अधिकारक रूप पर इस पद से हटने की घोषणा करें। मैसाच्‍यूसेट्स से सीनेटर जॉन कैरी सीनेट फॉरेन रिलेशन्‍स कमेटी के चेयरमैन हैं, और डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उनको 2004 के राष्‍ट्रपति चुनावों के दौरान राष्‍ट्रपति पद के लिए नामोकित किया गया था,