कौन थी शिल्पा सिंह से पहले, मिस यूनिवर्स की दौड़ में

सुंदरता के ताज पर फैसला आज -:वाईआरएन सर्विस:- अमेरिका के लॉस वेगास के प्लैनेट हॉलीवुड रिसॉर्ट में आयोजित हो रही मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता-2012 का फैसला आज 17 सदस्यीय कमेटी सुनाएगी। इस सुंदरता के खिताब के लिए 89 देशों की सुंदरियां भाग ले रही हैं, इनमें एक भारत की शिल्पा सिंह भी हैं, जिनको मिस यूनिवर्स इंडिया उर्वशी रौटेला की जगह, उस समय इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया, जब उर्वशी की उम्र को लेकर विवाद हो गया था। शिल्पा सिंह आई एम शी मिस इंडिया 2012 की पहली रनर अप थीं। आज से पचास साल पूर्व शुरू हुए मिस यूनिवर्स मुकाबले में इस ताज पर अब तक भारत दो बार कब्जा करने में सफल रहा है, पहली बार जब 1994 में भारत का नेतृत्व करने वाली सुष्मिता सेन ने इस पर अपना कब्जा किया था, और दूसरी बार आज से करीबन 12 साल पूर्व लारा दत्त इस सम्मान को भारत लेकर आई थीं। अब सब की निगाहें शिल्पा सिंह पर टिकी हुई हैं, जो पेशे से इंजीनियर हैं, इंफोसिस टेक्नोलॉजी में कार्यरत हैं, और बिहार से तालुक रखती हैं। शिल्पा सिंह आईएमशी मिस इंडिया 2012 में उर्वशी से एक कदम पीछे रह गई थी, लेकिन बद...