पाक ने धोनी ब्रिगेड को 85 से धो डाला

कोलकाता। भारत पाकिस्तान के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज भारत आज की हार के साथ गंवा चुका है। अगला मैच केवल खानापूर्ति से अधिक कुछ नहीं होगा, क्यूंकि आज की जीत के साथ पाकिस्तान सीरीज में 2-0 से आगे निकल चुका है। ईडन गार्डन्स में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 85 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 54) ने बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए नासिर जमशेद (106) एवं मोहम्मद हफीज (76) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से पाकिस्तान ने ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे दूसरे वन-डे में भारत को 251 रनों का टारगेट दिया था, जिसको अचीव करने में भारतीय टीम पूरी तरह असफल रही। उधर, हमारे प्रतिनिधि को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली है कि धोनी से विराट कोहली से कहा है, ''जिसने तुम लड़की पटाने के दो तरीके बताएं हैं, उससे बात करो, शायद उनके पास कोई मैच जीतने का तरीका भी हो।''