Ad Review : 'इंडिया वांट्स टू नाउ' इमेजिंग

फिल्मों का रिव्यू होता था। किताबों का रिव्यू होता था। फिर ट्रेलर और टीज़र का भी रिव्यू होने लगा। बहुत सारे विज्ञापन दिल को छू जाते हैं। कल Flipkart का नया विज्ञापन देखने बाद खयाल आया, क्यूं न विज्ञापन की भी समीक्षा की जाए। आज के लोग कुछ नया करना चाहते हैं। हर चीज के साथ नये नये अनुभव करना चाहते हैं। अच्छी बात है। कभी कभी अनुभव कड़वे तो कभी कभी शहद से भी मीठे साबित होते हैं। आप ब्रुश कर रहे हैं अचानक एक मीडिया कर्मी आपके घर में घुसता है, और पूछता है कि आपके टूथपेस्ट में नमक है। फिर एक और विज्ञापन आपको देखने को मिला होगा तोते को डेंडरफ वाला। दोनों में मीडिया की धज्जियां उड़ाई गई थी। दोनों में एंटरटेनमेंट या अपील जैसी कोई बात नहीं थी। लेकिन Flipkart का नया विज्ञापन ख़बरी चैनलों पर चलने वाले डिबेट शो पर आधारित एक इमेजिंग विज्ञापन है। यह विज्ञापन अंग्रेजी चैनल के बेहद लोकप्रिय और ब्रांड बन चुके अर्नब गोस्वामी को ध्यान में रख कर बनाया गया है। विज्ञापन हिन्दी चैनल को भी ध्यान में रखकर बनाया जा सकता था, लेकिन विज्ञापन कंपनी का टार्गेट हिंग्लिश यूथ है। जो थोड...