trailer review : संजय की रामलीला का ट्रेलर 'फर्स्ट क्लास'

निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली की अगली रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म रामलीला का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। गुजारिश के बाद बतौर निर्देशक लेकर आ रहे संजय लीला भंसाली के लिए यह फिल्म बेहद अहम होगी, और फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद ऐसा लगता भी है कि फिल्म को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने अपना सारा दम खम लगा दिया है। इस फिल्म के हर पक्ष पर संजय लीला भंसाली ने अपनी निगाह रखी है। निर्देशन के अलावा लेखन, संगीत निर्देशन और धन लागत आदि में संजय लीला भंसाली का सहयोग है। फिल्म में संजय लीला भंसाली ने रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण को एक साथ रुपहले पर्दे पर उतारने की कोशिश की, जो सफल होती नजर आ रही है, क्यूंकि ट्रेलर देखने के बाद दोनों सितारे संतुष्ट करते हैं। कहानी भले ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी है, लेकिन संवादों में मॉर्डन शब्दों का इस्तेमाल किया है। कुछ संवाद दो अर्थे हैं, जो शायद युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर बनाए गए। फिल्म की कहानी लड़के और लड़की व समाज के बीच घूमेगी, ट्रेलर देखने के बाद लगता है कि लड़की और लड़के के किरदारों के बीच नोक झोंक के बाद स...