'इंकार' के लिए दो करोड़ सर्वे पर खर्च

-: वाईआरएन सर्विस :- दिल्ली गैंगरेप की घटना से उभरकर जब हम 2013 में नए संकल्पों के साथ कदम आगे बढ़ा रहे होंगे, तभी हम सुधीर मिश्रा की अगली फिल्म 'इंकार' से टकराएंगे, जो कॉर्पोरेट्स ऑफिसों में होने वाले यौन शोषण को जग जाहिर करेगी। अगर सूत्रों की मानने तो जिस विषय पर इस फिल्म को बनाया गया है, उसे विषय से संबंधित हकीकत जानने के लिए वाय कॉम 18 ने करीबन दो करोड़ रुपए खर्च किए हैं। वाय कॉम 18 ने चंडीगढ़, दिल्ली, बैंगलोर, मुम्बई, पूने एवं कोलकत्ता जैसे बड़े महानगरों में स्थित कार्योलयों के भीतर विपरित लिंग सह कर्मी के साथ किस तरह का व्यवहार होता है, जैसे विषय पर सर्वे करवाया, जिस पर करीबन दो करोड़ रुपए खर्च आए हैं। गौरतलब है कि सुधीर मिश्रा की निर्देशित फिल्म इंकार का निर्माण वॉय कॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है, जिसमें अर्जुन रामपाल एवं चित्रांग्दा सिंह मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।