रैली समीक्षा - नरेंद्र मोदी एट हैदराबाद विद यस वी कैन

भाजपा के संभावित नहीं, बल्कि पक्के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज हैदराबाद में एक रैली को संबोधन किया, कहा जा रहा था कि यह रैली आगामी लोक सभा चुनावों के लिए शुरू होने वाले अभियान का शंखनाद है। राजनेता के लिए रैलियां करना कोई बड़ी बात नहीं। रैलियां तो पहले से होती आ रही हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी की रैली को मीडिया काफी तरजीह दे रहा है, कारण कोई भी हो। संभावित अगले प्रधानमंत्री या पैसा। नरेंद्र मोदी की रैली का शुभारम्भ स्थानीय भाषा से हुआ, जो बड़ी बात नहीं, क्यूंकि इटली की मैडम हर बात हिन्दी में बोलती हैं, भले शब्द उनके अपने लिखे हुए न हों। नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का नारा इस्तेमाल किया, यैस वी कैन। इस बात से ज्यादा हैरान होने वाली बात नहीं, क्यूंकि नरेंद्र मोदी की ब्रांडिंग का जिम्मा उसी कंपनी के हाथों में है, जो बराक ओबामा को विश्वस्तरीय ब्रांड बना चुकी है, और जो आज भी अपनी गुणवत्ता साबित करने के लिए संघर्षरत है। ज्यादातर अमेरिकन का उस पर से भरोसा उठा चुका है। अफगानिस्तान से सेना वापसी, वॉल स्ट्रीट की दशा सुधारने, आत...