केआरके ने कहा, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को मायकल जैक्श्ान

-:वाईआरएन सर्विस :- देश द्रोही फिल्म से बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले एवं अपने बड़बोलेपन के कारण इलेक्ट्रोनिक मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाले कमाल आर ख़ान ने अपने टि्वट खाते पर इस बार आध्यात्मिक गुरू श्री गुरमीत राम रहीम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बहुत सारे नौटंकी धर्म गुरूओं को देखा है, वो सबसे डेरा सच्चा सौदा सिरसा के धर्म गुरू से नीचे हैं। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख श्री गुरमीत राम रहीम सिंह को माइकल जैक्सन के नाम से संबोधित किया। शायद उनका यह टि्वट आजकल टैलीविजन चैनलों पर आने वाले डेरा सच्चा सौदा सिरसा के विज्ञापन से प्रेरित है, जिसमें डेरा प्रमुख अपने अनुयायियों के साथ नाचते हुए नजर आते हैं। याद रहे कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा अनुयायियों ने आगे बढ़कर अपना योगदान दिया है, जब जब देश में किसी कुदरती आपदा ने मानवी जीवन को अस्त व्यस्त किया है। मगर कुछ समय से सिख समुदाय एवं डेरा प्रेमियों के बीच टकराव हो रहा है, जो बेहद चिंता का विषय है।