संदेश

ramleela लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

fact 'n' fiction : 'मुकद्दर का सिकंदर' का रीमेक बनाएंगे रामू

चित्र
शोले, डॉन, अग्‍निपथ और जंजीर के बाद अब 'मुकद्दर का सिकंदर' का रीमेक बनाया जाएगा। इसका निर्देशन शोले से प्रेरित होकर आरजीवी की आग बना चुके निर्देशक राम गोपाल वर्मा करेंगे। मुकद्दर का सिकंदर का नया नाम होगा 'डिजस्‍टर ऑफ द सेंचुरी'। खास बात तो यह है कि सह निर्देशक के रूप में सांवरिया फेम संजय लीला भंसाली को भी लेने की बात चल रही है। इस फिल्‍म का निर्माण करने वाली कंपनी किसी भी तरह का रिस्‍क नहीं उठाना चाहती। फिल्‍म रिलीज होने से पहले ऑफर देने की योजना है। या तो नई डिजस्‍टर ऑफ द सेंचुरी देखने के लिए टिकट खरीदें, या फिर आरजीवी की आग को ऑन डिमांग वीडियो के जरिये बुक करवाकर नि:शुल्‍क देखें। देश की आर्थिक राजधानी मुम्‍बई के लोग अब और धंधे में घाटा बर्दाशत नहीं कर सकते, इसलिए सरकार से बातचीत कर फिल्‍म के रिलीज के मौके उन सभी चैनलों को बैन करने की सिफारिश की है, जो डिजस्‍टर ऑफ द सेंचुरी के रिलीज मौके पर आरजीवी की आग को प्रस्‍तुत नहीं करेंगे। महंगे सितारों की लिस्‍ट में शुमार हो चुके बॉलीवुड के सुपर स्‍टार तुषार कपूर को विनोद खन्‍ना के रोल के लिए चुना गया है। उम्‍मी

गोलियों की रासलीला 'रामलीला'

चित्र
फिल्‍म निर्देशक एवं निर्माता संजय लीला भंसाली  की अगली फिल्‍म गोलियों की रसलीला 'रामलीला' का पोस्‍टर रिलीज हो चुका है। शेक्‍सपियर की 'रोमियो जूलियट' प्रेम कहानी आधारित एवं दीपिका - रणबीर सिंह अभिनीत फिल्‍म रामलीला 29 नवम्‍बर 2013 को सिने पर्दे पर उतरेगी। इस फिल्‍म में पहले करीना को लेने की बात चल रही थी, लेकिन अंत दीपिका पादुकोण को फाइनल किया गया। इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोण जिस लहंगे को पहनने वाली हैं, उसका वजन तीस किलोग्राम बताया जा रहा है जबकि डिजाइनर अंजू मोदी द्वारा तैयार किए गए इस लहंगे का घेरा करीबन 50 मीटर है।