गोलियों की रासलीला 'रामलीला'

फिल्म निर्देशक एवं निर्माता संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म गोलियों की रसलीला 'रामलीला' का पोस्टर रिलीज हो चुका है। शेक्सपियर की 'रोमियो जूलियट' प्रेम कहानी आधारित एवं दीपिका - रणबीर सिंह अभिनीत फिल्म रामलीला 29 नवम्बर 2013 को सिने पर्दे पर उतरेगी। इस फिल्म में पहले करीना को लेने की बात चल रही थी, लेकिन अंत दीपिका पादुकोण को फाइनल किया गया। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण जिस लहंगे को पहनने वाली हैं, उसका वजन तीस किलोग्राम बताया जा रहा है जबकि डिजाइनर अंजू मोदी द्वारा तैयार किए गए इस लहंगे का घेरा करीबन 50 मीटर है।