ऑस्कर 2014 के लिये भेजी एशियाई फिल्मों के ट्रेलर

आधिकारक रूप से 86वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह के लिये सर्वोत्तम विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी के तहत एशियाई मूल की नौ फिल्में भेजी गई हैं, जो 2 मार्च 2014 को लॉस एंजिलस के हॉलीवुड जिले में स्थित डॉलबाय थियेटर में दिखाई जायेगी। The Good Road भारत की ओर से इस श्रेणी के तहत ज्ञान कोरिया के निर्देशन में बनी गुजराती 'द गुड रोड' को भेजा गया है। इस फिल्म की कहानी एक ट्रक चालक व दो बच्चों के आस पास घूमती है। ट्रक चालक अपने परिजनों को अपनी जीवन बीमा राशि दिलाने के लिये झूठे सड़क हादसे का पूरा नाटक रचता है। आदित्य, जो अपने माता पिता से एक ढाबे पर खाना खाते वक्त जुदा हो जाता है। पूनम, जो अपने किसी की तलाश में हाइवे पर पहुंच जाती है। इन दिनों किरदारों के आसपास घूमती कहानी है 'द गुड रोड'। यह राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है। अब ऑस्कर में कहां तक पहुंचती है, के लिये इंतजार करना होगा। Television बंग्लादेश की ओर से इस श्रेणी के लिये टेलीविजन नामक फिल्म भेजी गई है, जो एक हिन्दु परिवार के संघर्ष पर आधारित है। यह हिंदु परिवार एक अच्छे क्षेत्र में रहता है, जहां...