कुत्ते की मौत से सदमे में आस्ट्रेलियन
-:वाईआरएन सर्विस:-
2011 में रिलीज हुई रेड डॉग फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले कुत्ते 'कोको' की कल पर्थ स्थित एक डॉग्स हाउस में दिल की बीमारी के कारण मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार 'कोको' की उम्र सात साल के करीब थी। उनकी मौत की ख़बर ने उनके चाहने वालों को गहरा झटका दिया। उनकी मौत के बाद पर्थ डॉग्स रिफ्यूजी हाउस को करीबन 70 से अधिक लोगों ने अनुदान राशि भेजी, जिसकी कुल राशि 2000 डॉलर से ऊपर आंकी जा रही है।
2011 में रिलीज हुई रेड डॉग फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले कुत्ते 'कोको' की कल पर्थ स्थित एक डॉग्स हाउस में दिल की बीमारी के कारण मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार 'कोको' की उम्र सात साल के करीब थी। उनकी मौत की ख़बर ने उनके चाहने वालों को गहरा झटका दिया। उनकी मौत के बाद पर्थ डॉग्स रिफ्यूजी हाउस को करीबन 70 से अधिक लोगों ने अनुदान राशि भेजी, जिसकी कुल राशि 2000 डॉलर से ऊपर आंकी जा रही है।
रेड डॉग फिल्म बेहद प्रसिद्ध नॉवेल 'ल्यूस दे बर्निर्स' पर आधारित थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार सफलता आर्जित की थी। यह आस्ट्रेलियन फिल्मों में आठ नम्बर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में दर्ज हुई। इस फिल्म को देखने वाले कोको को फिल्म का नायक मानते थे। कोको की मौत से जहां सिने प्रेमियों को दुख हुआ, वहीं इस फिल्म के निर्माता नेलसन वाश बेहद दुखी हैं।
पश्िचमी आस्ट्रेलियाई कुत्ता शरणार्थी घर के प्रमुख करेन रहॉडेस का कहना है कि उनके पास काफी सारे कॉल आ रहे हैं, 70 से अधिक दान कॉल आ चुके हैं, लोग कोको की मौत से बेहद दुखी हैं। सब कोको को दुखी मन से श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।