'मोदीनु माफिया राज' पुस्तक बाजार में
-:वाईआरएन सर्विस:-
गुजरात विधान सभा चुनाव 2012 का प्रथम दौर आज संपन्न हुआ जबकि दूसरे दौर के लिए मतदान 17 दिसम्बर को होने वाला है। इसी दौरान मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को जनता में बिगाड़ने के लिए कुछ व्यक्तियों ने 'मोदीनु माफिया राज' नामक पुस्तक को बाजार में धकेल दिया।
इसके कवरपेज पर घबराहट वाले नरेंद्र मोदी, और दूसरी तरफ इनसेट में उनकी कथित पत्नी यशोद्धाबेन मोदी की पिक्चर लगाई है। इसके नीचे रोष प्रदर्शनों की फोटो को मिक्स कर प्रकाशित किया गया है। इस किताब के अंतिम पेज पर उन भाजपा नेताओं की तस्वीरें हैं, जो भाजपा को छोड़कर चले गए। इस किताब में नरेंद्र मोदी की तुलना दाऊद अब्राहिम से की गई है, जिनके आईक्यू को लेकर भाजपा अध्यक्ष नितिन गड़करी मुश्किल में आ गए थे।
इस पुस्तक पर प्रकाशक के तौर पर गुजरात महासंघ, प्रमुख सवाई मार्ग, संस्कार सोसायटी के समीप, सुरेंद्रनगर गुजरात लिखा है, और यह किताब नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र मणिनगर में खूब धड़ल्ले से सप्लाई हो रही है।
गुजरात विधान सभा चुनाव 2012 का प्रथम दौर आज संपन्न हुआ जबकि दूसरे दौर के लिए मतदान 17 दिसम्बर को होने वाला है। इसी दौरान मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को जनता में बिगाड़ने के लिए कुछ व्यक्तियों ने 'मोदीनु माफिया राज' नामक पुस्तक को बाजार में धकेल दिया।
इसके कवरपेज पर घबराहट वाले नरेंद्र मोदी, और दूसरी तरफ इनसेट में उनकी कथित पत्नी यशोद्धाबेन मोदी की पिक्चर लगाई है। इसके नीचे रोष प्रदर्शनों की फोटो को मिक्स कर प्रकाशित किया गया है। इस किताब के अंतिम पेज पर उन भाजपा नेताओं की तस्वीरें हैं, जो भाजपा को छोड़कर चले गए। इस किताब में नरेंद्र मोदी की तुलना दाऊद अब्राहिम से की गई है, जिनके आईक्यू को लेकर भाजपा अध्यक्ष नितिन गड़करी मुश्किल में आ गए थे।
इस पुस्तक पर प्रकाशक के तौर पर गुजरात महासंघ, प्रमुख सवाई मार्ग, संस्कार सोसायटी के समीप, सुरेंद्रनगर गुजरात लिखा है, और यह किताब नरेंद्र मोदी के चुनाव क्षेत्र मणिनगर में खूब धड़ल्ले से सप्लाई हो रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।