एमएलएम योजनाओं पर प्रतिबंध लगाएं राज्‍य

केंद्र ने तैयार किया प्रस्‍ताव  - नई दिल्‍ली - केंद्र ने प्रस्‍ताव रखा है कि राज्‍य सरकार ऐसी योजनाएं चलाने वाली सभी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए, जिसके तहत सदस्‍यों को जोड़ने पर ग्राहकों को आर्थिक लाभ प्रलोभन दिया है। ऐसी योजनाएं मल्‍टी लेवल मार्केटिंग कहलाती हैं।

अगर इस प्रस्‍ताव पर अमल होता है तो ऐसी तमाम कंपनियां बंद होंगी, जिसमें निश्‍चित ग्राहक संख्‍या में ग्राहक जोड़ने पर आर्थिक लाभ या कमिशन देने का बंदोबस्‍त है।

इसके लिए अंतर मंत्रालयी समिति बनाई गई। इसमें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, उपभोक्‍ता मामलों का मंत्रालय, कॉर्पोरेट मंत्रालय आदि शामिल थे। समिति ने सुझाव दिया है कि एमएलएम योजनाओं पर निगाह रखने के लिए केंद्रीय एजेंसी गठित की जाएगी।

एक अधिकारी ने कहा कि हम वास्‍तव में इन कंपनियों को कानून के दायरे में लाना चाहते हैं। ऐसा इस कानून की धारा 583 के तहत मुमकिन है, जिसके तहत गैर पंजीकृत कपंनियों को डीम्‍ड रजिस्‍टर्ड माना जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

पति से त्रसद महिलाएं न जाएं सात खून माफ

fact 'n' fiction : राहुल गांधी को लेने आये यमदूत

सर्वोत्तम ब्लॉगर्स 2009 पुरस्कार

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें