'गे' वेंटवर्थ मिलर ने की 'मर्दों' वाली बात

बहुत मुश्किल होता है कभी कभी उस बात को स्वीकार करना, जिसको समाज में असम्मानजनक नजर से देखा जा रहा हो, लेकिन अमेरिकी धारावाहिक प्रिज्यॅन ब्रेक के स्टार वेंटवर्थ मिलर ने रूस में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में बतौर मुख्यातिथि के लिए आए न्यौते को ठुकराते हुए स्वयं के गे होने की बात को सार्वजनिक कर दिया। रूस के प्रस्ताव को ठुकराने और स्वयं को गे घोषित करने के बाद टि्वटर पर उनके लोकप्रिय धारावाहिक प्रिज्यॅन ब्रेक के ट्रेंड ने जोर पकड़ लिया। दरअसल, रूस ने एक नया प्रस्ताव पारित किया है, जो असल में है तो एंटी गे लॉ, लेकिन सरकार इस बिल का बचाव बच्चों की सुरक्षा का हवाला देते हुए करती है। सेंट पीटर्सबर्ग ऐसी जगह है, जहां पर गे बहुसंख्या में रहते हैं, लेकिन हिंसक गतिविधियों के कारण सामने आने का सांस नहीं करते। पिछले दिनों न्यू यॉर्क टाइम्स में एक लेख प्रकाशित हुआ था, जिसकी शुरूआत करते हुए लेखक ने लिखा था, अगर यह लेख रूस में प्रकाशित हुआ होता तो इसके लिए एक्स रेटिंग होती, और 18 साल से कम उम्र के बच्चों को पढ़ने की मनाही होती। इस लेख के अंदर कई ऐसी घटनाओं का...