fact 'n' fiction : सोनिया गांधी के नाम मल्लिका शेरावत का पत्र

नमस्कार, सोनिया गांधी जी। आज सुबह जब दरवाजे के नीचे से कुछ अख़बार आये, हर सुबह की तरह। मैंने उनको दौड़कर उठाया। शायद किसी सुर्खी में मेरा नाम हो, लेकिन एक सुर्खी ने मुझे पत्र लिखने के लिए मजबूर कर दिया। उस सुर्खी में पूर्व सेना अध्यक्ष वीके सिंह का नाम था, और उन पर किसी गुप्तचर एजेंसी की स्थापना व गलत इस्तेमाल करने का आरोप था। सोनिया जी, यह वीके सिंह वहीं हैं ना, जो पिछले दिनों मेरे मूल राज्य हरियाणा के रेवाड़ी शहर में नरेंद्र मोदी के साथ नजर आये थे, एक पूर्व सैनिक रैली में। मुझे लगता है शायद उसी कार्य के लिए वीके सिंह सम्मानित किये जाने के प्रयासों का हिस्सा है यह सुर्खी। और एक संकेत है कि इस तरह के कार्य करने वाले अन्य लोगों को भी किसी न किसी रूप से सम्मानित किया जा सकता है, मैं सम्मानित नहीं होना चाहती, मुझे सम्मान पसंद नहीं, क्यूंकि मैं तो पहले ही बेरोजगारी का शिकार हूं, सम्मान वाले व्यक्ति तो छोटा मोटा काम नहीं कर सकते। रोजगार पाने के मकसद से तो गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर गीत गाया था, शायद किसी को मेरी आवाज पसंद आ जाये, ...