देखिए 'क्रिश 3' का ट्रेलर, पढ़िए कुछ और बातें
'कोई मिल गया'से शुरू हुआ रोमांचक सफर 'क्रिश 3' तक पहुंच गया है। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर बॉलीवुड में बनाई जा रही फिल्म 'क्रिश 3'कहीं न कहीं हॉलीवुड को पीछे छोड़ने की होड़ में बॉलीवुड की ओर से बढ़ाया एक कदम लगता है। राकेश रोशन भले ही रुपहले पर्दे पर बतौर नायक अच्छी पारी न खेल सकें, और लेकिन बतौर निर्देशक जो उन्होंने बॉलीवुड को अपना हुनर दिया, बेलजवाब रहा है। राकेश रौशन ने बॉलीवुड में बतौर निर्देशक पहली फिल्म शत्रुघ्न सिन्हा और जितेंद्र को लेकर खुदगर्ज बनाई थी, जिसका बाद में रीमेक तमिल में बना, जिसमें रजनीकांत ने काम किया, हालांकि इस फिल्म का निर्देशन सुरेश कृष्णा ने किया था। इसके बाद राकेश रौशन ने दूसरी फिल्म का निर्देशन किया, जो हिन्दी इतिहास के जगत में महानतम फिल्मों में शामिल हुई, 'खून भरी मांग'। फिल्म का नाम सुनते रेखा का अभिनव आंखों के सामने जीवंत हो उठता है। रेखा के जख्मों को लोग आज भी नहीं भूले। शाह रुख खान और सलमान खान की यादगार फिल्म 'करण अर्जुन' का निर्देशन भी राकेश रोशन ने किया था, इस फिल्म की कहानी, किरदा...