fact-n-fiction - राजू श्रीवास्तव पहुंचे कॉमेडी नाइट्स विद कपिल
मैं आपका हरमन प्यारा दिल अजीज क्यूट सा कपिल शर्मा, और आप देख रहे हैं कॉमेडी नाइट्स विद कपिल। आज हमारे बीच कांग्रेस की तरह अपनी छवि गंवा चुके राजू श्रीवास्तव, मैं नरेंद्र मोदी की तरह उभरता कपिल शर्मा, उनसे पूछेंगे, राजनीति में उनके कदम के बारे में। तो दोस्तो तैयार हो जाए। नवजोत सिंह सिद्धू का शेयर :- जब थक अक यक कर कुछ न मिले तो कर लो राजनीति, अब कहेंगे गजोदर बाबू आप बीती। ठोको ताली। राजू श्रीवास्तव जी, यहां आने पर आपका स्वागत है, मुझसे पहले कथित तौर पर आप ही टेलीविजन पर हंसाने का एक मात्र साधन हुआ करते थे, अचानक आप गायब हुए तो मैंने जगह बना ली। जनता जानना चाहती है कि आप राजनीति में अचानक कैसे आए। देखो कपिल भैया। कोई काम धंधा तो था नहीं, जो था, वो आप छीन ले गए। अब शहर में संघर्ष कर रहे थे, गांव से बाबूजी, चच्चा, लल्लन भैया पैसा भेजते थे, हम खाते थे। कुछ दिन पहले चच्चा का फोन आया, बोले बेटा मनोज तिवारी, रवि किशनवा को टिकट मिल गया, अबे हमको भी कर्ज चुकाना है। मोबाइल नेटवर्क के बारे में तो आप जानते हैं, कैसा है भारत में। फोन कट गया। बार बार मिलाएं चच्चा को...