'थप्पड़ कांड' के बाद शिरिष कुंदर का 'जोकर'
दस करोड़ में बनी 'जानेमन' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 50 करोड़ का क्लेक्शन किया। फिल्म का गीत 'हम को मालूम है' बेहद लोकप्रिय हुआ, मगर अफसोस की बात कि फिल्म निर्देशक को सिने प्रेमियों ने याद ही नहीं रखा। इतना ही नहीं, उन को अपनी दूसरी फिल्म निर्देशित करने के लिए भी करीबन छह साल लग गए, जो बेहद हैरत वाली बात है। जानेमन के बाद जब शिरिष कुंदर ने अपनी जोकर के लिए शाहरुख खान से बातचीत की तो उन्होंने मना कर दिया, जो फरहा खान, जो शिरिष की पत्नी हैं, के अच्छे दोस्त हैं, कई फिल्में एक साथ भी की। फिल्म शिरिष कुंदर अक्षय कुमार के पास पहुंचे, तो उन्होंने भी मना कर दिया, क्यूंकि जानेमन में अंतरिक्ष विज्ञानी बनकर भी वो कुछ नहीं कमा पाए। फिर शिरिष कुंदर पहुंचे सैफ अली खान के दरवाजे पर, जिन्होंने रोल के लिए हां बोल दी, क्यूंकि करीना के प्यार ने उनको पहले से ही जोकर बना रखा था। फिर पता नहीं, कहानी में कब और कैसे टि्वस्ट आया कि सैफ ने मना कर दिया, और बाद में पता नहीं शिरिष कुंदर ने कौन सा पासा फेंक कर अक्षय कुमार को साइन कर लिया, जिन्होंने फरहा खान के साथ तीस मार खान की। जो...