सावधान! पीवी सिंधू
प्रिय पीवी सिंधु, बधाई हो तुम्हें, शानदार प्रदर्शन और रजत हासिल करने की। 19 अगस्त 2016 की रात भारतीयों ने तुमको खूब सारी बधाईयां दी क्योंकि तुमने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चांदी जो जीती, हालांकि, हम सोने तक नहीं पहुंच सके। कोई बात नहीं, फिर भी तुम दिल जीतने में कामयाब रही। तुम भाग्यशाली हो कि हार के बावजूद तुम्हारे साथ भारतीय क्रिकेटरों सा व्यवहार नहीं हुआ, बल्कि तुम्हारी हार को भी सकारात्मक रूप से लिया गया। इस बात से अधिक खुश मत होना। हम भारतीय हैं, भीड़ में चलते हैं। हमसे से कुछ ऐसे भी हैं, जो खाली हाथों से तालियां जरूर बजा रहे हैं, मगर जेबें पत्थरों से भरे हुए हैं। तुमको याद होगा, युवराज सिंह, भारतीय युवा क्रिकेटर। उसके छह छक्के आज तक लोगों के जेहन में जिन्दा हैं। रातों रात हीरो बन गया। हर कोई युवराज सिंह बनने की होड़ में दिखने लगा। अचानक जिन्दगी ने दांव पलटा। वो ही युवराज सिंह आंख की किरकिरी बन गया। खेल प्रदर्शन में चूकने लगा तो लोगों ने उसके घरों पर पत्थर बरसा दिए। ये वो ही लोग थे, जो युवराज को सर आंखों पर बिठाए हुए थे। भारतीयों का सम्मान और प्यार बड़ा अ