हवा हवाई की वापसी 'इंग्लिश विंग्लिश' से

'कहते हैं मुझको हवा हवाई' कुछ याद आया। जी हां, श्री देवी। रुपहले पर्दे पर 14 साल बाद वापसी कर रही हैं। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि पूरी फिल्म श्रीदेवी को ध्यान में रख कर लिखी गई है। श्रीदेवी इस फिल्म में अपने परिवार को खुश करने के लिए इंग्लिश सीखने की हरसंभव कोशिश करती हुई नजर आएंगी। इस दौरान कई घटनाएं घटित होंगी, जो दर्शकों को हंसाने का भी काम करेंगी। फिल्म की कहानी आर बाल्की ने लिखी है, जो चीनी कम, पा जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं जबकि इंग्लिश विंग्िलश नामक इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की की पत्िन गौरी शिंदे कर रही हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन छोटी सी भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में कुछ अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी हैं। यह फिल्म सिनेमाहालों में 5 अक्टूबर को आने की उम्मीद है, मगर उससे पहले इस फिल्म को टोरोंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी 14 सितंबर को दिखा जाएगा। गौरतलब है कि 1997 में आई फिल्म जुदाई उनकी पहली पारी की अंतिम फिल्म थी हालांकि 2005 में उनकी एक पुरानी फिल्म मेरी बीवी का जवाब नहीं को भी रिलीज किया गया था, जिसमें उ...