fact 'n' fiction : राहुल गांधी को लेने आये यमदूत

सुबह सुबह का समय था। राहुल गांधी अपने बिस्तर पर नींदफरमा थे। आंख खुली तो देखा, उसके बिस्तर के पास दो लोग खड़े हैं। राहुल ने चौकते हुए पूछा, आप कौन हैं ? सामने से उत्तर आया .. यम ऐम्बेसी से आये हैं। राहुल तपाक से बोले ... क्या मैं प्रधान मंत्री बन गया ? नहीं.. नहीं.. यमन ऐम्बेसी से नहीं, यम लोक वाली ऐम्बेसी से आये हैं। तो आप यहां क्यूं आये ? राहुल ने परेशानी वाले लिहाजे में पूछा। दरअसल हमारे लोक में एक रियालिटी शो का आयोजन होने जा रहा है। उसी के सिलसिले में आपको लेने आये हैं, आपका नाम राहुल है न ? यम दूतों ने पूछा। राहुल ने हौसला भरते हुये कहा, हां मेरा नाम राहुल है, लेकिन मुझे पता है, आप बिग बॉस बना रहें हैं, जहन्नुम का अओ, और जन्नत का वओ कंसेप्ट पर, लेकिन इस शो में पहले भाग ले चुका राहुल मैं नहीं, वे राहुल महाजन हैं। नहीं.. नहीं ... वो नहीं चाहिए। हम को ऐसा प्रतिभागी चाहिये जो लम्बा खेल सके। अच्छा.. अच्छा.., आपको राहुल द्राविड़ की तलाश कर रहे हैं। हां.... हां... मुझे पता है वे अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। टेस्ट में तो उनको द वॉल का टैग भी मिला हुआ है, तो क्या आपक...