गुजरात विस चुनाव 2012 बनाम नरेंद्र मोदी

गुजरात विधान सभा चुनाव 2012 पर भारत की ही नहीं, बल्कि विश्व की निगाह टिकी हुई है, क्यूंकि नरेंद्र मोदी हैट्रिक बनाने की तरफ अग्रसर हैं, और उनका प्रचार प्रसार राष्ट्रपति बराक ओबामा का प्रचार कर चुकी पीआर एजेंसी के पास है, जो प्रचार पसार के लिए नए नए हथकंडे अपनाने के लिए बेहद तेज है। इतना प्रचार तो आदित्य चोपड़ा और आमिर ख़ान भी नहीं कर पाते, जितना प्रचार नरेंद्र मोदी का हो रहा है। अक्षय कुमार की तरह मीडिया की नजरंदाजी के बावजूद अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में कामयाब रहे नरेंद्र मोदी, आज सबसे ज्यादा चर्चित नेता हैं। आख़िर कैसे देते हैं हर बात का जवाब नरेंद्र मोदी एक दिन में सबसे ज्यादा प्रचार रैलियां करने वाले शायद भारत के पहले नेता होंगे, फिर भी वो हर भाषण का पलटकर जवाब दे रहे हैं। इसके पीछे एक ही कारण है कि मोदी ने अपने आस पास ऐसे लोगों का घेरा बनाया हुआ है जो मीडिया के संपर्क में हैं, कुछ मीडिया संस्थान तो विरोधी नेताओं द्वारा अलग अलग स्थानों पर दिए गए, बयानों की कॉपियां पल पल नरेंद्र मोदी तक पहुंचाते हैं, और मोदी कभी भी पटकथा तैयार कर रैली को संबोधित नहीं करते, वो कांग्रे...