''दामिनी'' को ''गूगल'' की श्रद्धांजलि

-: वाईआरएन सर्विस :- खुद सदा के लिए सो कर पूरे हिन्दुस्तान को जगाने वाली अस्मरणीय दामिनी को पूरे हिन्दुस्तान ने ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजनों में शामिल गूगल ने भी मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गूगल होम पेज पर नजर आने वाली मोमबत्ती पर जैसे ही माऊस जाता है तो वहां पर ''इन मैमोरी ऑफ द दिल्ली ब्रेवहार्ट'' लिखा मिलता है। पीड़िता के साथ 16 दिसंबर को एक चलती बस में 6 पुरुषों ने गैंग रेप करने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया था। और उसके बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में इलाज के लिए सिंगापुर भेजा गया। वहां उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई और गत शनिवार तड़के उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे हिन्दुस्तान को महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एकसुर किया। इस आंदोलन ने केंद्र सरकार की जड़ों को पूरी तरह हिलाकर रख दिया। यह आजादी के बाद पहला ऐसा जनाक्रोश था, जिसका नेतृत्व किसी ने नहीं किया, बल्कि आम लोगों ने किया।