मीडिया की प्रश्नावली, नेताओं के बेबाक उत्तर

या तो मीडिया को अपनी बे अर्थी प्रश्नावली बंद कर देनी चाहिए या फिर देश के नेताओं के घटिया बयानों को प्रसारित करने से परहेज करना चाहिए। मीडिया को कहीं न कहीं सावधानी बरतनी होगी। मीडिया अच्छी तरह जानता है। हमारे नेताओं की शिक्षा का स्तर कितना ऊंचा है। वैसे भी रानजीतिक रैलियों में हमारे नेता कहते नहीं थकते कि कीचड़ में पत्थर मारोगे तो कीचड़ के छींटे आपका दामन गंदा करेंगे। दिल्ली गैंग रेप घटना के बाद पूरा देश सदमे में है। ऐसा मैं नहीं, बल्कि हमारा 24 घंटे प्रसारित होने वाले इलेक्ट्रोनिक मीडिया कह रहा है। भले ही इस घटनाक्रम के बावजूद सलमान की दबंग ने सौ करोड़ से ज्यादा रुपए बॉक्स ऑफिस पर एकत्र किए। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने निरंतर क्रिकेट देखा। दिल्ली गैंगरेप की लाइव रिपोर्टिंग व चर्चा के दौरान मीडिया ने विज्ञापन से अच्छा कारोबार किया, थोड़े से ब्रेक के बाद के बहाने। अब हमारे पत्रकार महोदय जहां भी खड़े होते हैं, वहीं खड़े किसी न किसी शख्स से पूछ लेते हैं दिल्ली गैंग रेप के बारे में आपका क्या खयाल है, क्यूंकि आजकल सन्नी लियोन फायरब्रांड नहीं। हमारे नेता भी टीवी पर आने के ...