संदेश

गुरदास मान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंजाबियत के 'मान' को 'डी लिट' का सम्‍मान

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- पंजाबियत के मान पंजाबी गायक एवं अभिनेता गुरदास मान को पटियाला स्‍थित पंजाबी यूनिवर्सिटी में गत शुक्रवार को आयोजित हुए 36वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल ने डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर (डी-लिट) की डिग्री सम्‍मानित किया। इससे पहले 2010 में ब्रिटेन के वोल्वरहैम्टन विश्वविद्यालय ने पंजाबी गायक गुरदास मान को विश्व संगीत में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था। गुरदास मान के संगीत कैरियर की शुरूआत 1980 में जालंधर दूरदर्शन पर नववर्ष के कार्यक्रम में गाए 'दिल दा मामला है' गीत से हुई। इस गीत की सफलता ने उनको संगीत की दुनिया में उतरने के लिए मजबूर कर दिया। उनका परिवार नहीं चाहता था कि वो संगीतक दुनिया में कदम रखें, लेकिन आज केवल उनका परिवार ही नहीं, पूरा पंजाब उन पर गर्व करता है, क्‍योंकि उन्‍होंने पंजाबी संगीत को देश विदेश में लोकप्रिय ही नहीं बनाया, बल्‍कि उन्‍होंने हमेशा साफ सुथरी गायकी को प्राथमिकता दी।