संदेश

करीना कपूर लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सैफ से शादी, अर्जुन से हनीमून !

कल रात आर.बाल्‍की निर्देशित फिल्‍म 'की एंड का' देखने के बाद पहला वन लाइन यह ही नहीं निकला। इसमें कोई दो राय नहीं है कि निर्देशक आर.बाल्‍की ने एक बेहतरीन विषय को नए तरीके से पेश किया। मगर, फिल्‍म का एक बड़ा हिस्‍सा करीना कपूर के हनीमून सा लगा। बात बात पर चूम्‍मा चाटी। अंतरंग सीन । ऐसा लग रहा था कि करीना कपूर ने आर.बाल्‍की की फिल्‍म को इस शर्त पर साइन किया होगा कि उनका हनीमून समय चल रहा है, इस बात का उनको ख्याल रखना होगा। फिल्‍म की शुरूआत एक शादी समारोह से होती है। इस शादी में करीना कपूर अकेली अकेली खड़ी होती है तो हर कोई उसको नाचने के लिए बुलाता है। पहली हंसी दर्शकों को तब आती है, जब वे अपने पीरियड में होने की बात चीख कर कहती है। दूसरी बार जब वो शादी के प्रति अपनी राय प्रकट करती है। शादी में सरदार जी करीना को शराब ऑफर करते हैं, जो शायद पंजाब का वास्‍तविक कल्‍चर नहीं लेकिन बॉलीवुड का कल्‍पित कल्‍चर। शादी में बड़बोली करीना शादी के प्रति अपनी राय प्रकट कर निकलती है तो उसकी मुलाकात होती है अर्जुन कपूर से। बस, यहां से शुरू हो जाती है दोनों की लव स्‍टोरी। अर्जुन कपूर (कबीर) अमीर बाप क

करीना को शादी के बाद एक नए सवाल ने घेरा

चित्र
किड नॉट नाऊ - करीना ने कहा                  भले ही करीना ने अपने कैरियर की शुरूआती फिल्‍म रिफ्यूजी में प्रस्‍व पीड़ा को रुपहले पर्दे पर सहन करते हुए नजर आई, लेकिन रियल लाइफ में अभी उनका मां बनने का कोई इरादा नहीं। यह बात उन्‍होंने चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस समारोह के दौरान कही। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व करीना एवं सैफ अली खान ने अपने लिव इन रिलेशनशिप को निकाह में बदला है। सवाल का जवाब देते हुए करीना ने कुछ यूं कहा, किड...नॉट नाऊ...आई एम टू यंग। आई एम ओनली 32 नाऊ...अभी तो बहुत उम्र पड़ी है। अभी तो मैं खुद बच्ची हूं। हमने और सैफ ने शादी बच्चे के लिए नहीं की थी। न तो अभी मैं और न ही सैफ बच्‍चा चाहते हैं। हम दोनों का पूरा फोकस अभी अपने करियर पर है। लिम्का कांटेस्ट में विजेताओं से मिलने पहुंची करीना ने कहा कि वह अभी बहुत यंग है। महज 32 साल की उम्र हैं इसलिए बच्चे के लिए अभी बहुत वक्त पड़ा है। बच्‍चा उनकी प्राथमिकताओं में दूर-दूर तक नहीं है। जब हमें जरूरत होगी कि हमें एक बच्चे की जरूरत है तब हम उसके बारे में सोचेंगे। यह तब होगा जब मैं फिल्मों को कुछ नया देने की हालत में नहीं होंगी।

कैग की जीरो या मैडम का अंडा

चित्र
कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर ने जब अपनी फिगर के आगे जीरो लगाया, तो कई अभिनेत्रियों की नींद उड़ गई, जैसे फायर की आवाज सुनते ही पेड़ से पंछी एवं कई अभिनेत्रियों को पेक अप बोलना पड़ा। जब 2012 में कैग ने अपनी रिपोर्ट में जीरो लगाई तो कांग्रेस के हाथ पैर पीले पड़ गए और कांग्रेस ने कैग की रिपोर्ट को जीरो बताते हुए कि कैग को जीरो लगाने की आदत है, कह डाला। इतना कहने से कांग्रेस का पीछा कहां छूटने वाला था। शून्‍य ऑवर होने से पहले ही संसद 'जीरो लगाने के मुद्दे' को लेकर बुधवार तक स्‍थगित हो गई। कांग्रेस भले ही कहती रहे 'कैग को जीरो लगाने की आदत है', मगर विपक्ष एक बात पर अड़िंग है कि देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने पद से अस्‍तीफा दें, जो अपनी उदासीनता के चलते हीरो से जीरो हो चुके हैं। यह जीरो कांग्रेस को जीरो करने में कितना रोल अदा करने वाली है, यह बात तो आगामी लोक सभा चुनावों में ही सामने आएगी। जिस तरह के माहौल कांग्रेस के खिलाफ बन रहा है, ऐसे में कांग्रेस को जीरो में जाने की जरूरत है, मतलब शून्‍य में जाने की जरूरत है, जिसको आध्‍यत्‍मिक गुरू ध्‍यान कहते हैं। कां