कीनिया में खूनी हिंसा, 30 मरे

-: वाईआरएन सर्विस :- कीनिया के दक्षिण पचिश्मी क्षेत्र स्थित ताना रीवर जिले में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान 30 लोगों के मारे जाने की ख़बर मिली है। यह ख़ूनी हिंसक झड़प पोकोमो एवं उरमा समुदाय के बीच शुक्रवार सुबह उस समय हुई, जब पोकोमो समुदाय के किसानों ने चारवाहों के एक गांव पर हल्ला बोल दिया। रेड क्रॉस के मुताबिक हमलावर अपने साथ भारी मात्रा में असलाह बगैरह लेकर गांव में पहुंचे थे, इस हमले में मरने वालों की संख्या 30 बताई जा रही है, जिसमें पांच महिलाएं एवं पांच बच्चे भी शामिल हैं। उधर, रेड क्रास का कहना है कि पोकोमो एवं उरमा सुमदाय की आपसी झड़पों में अगस्त एवं सितंबर महीने में करीबन 110 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हिंसा को आगामी होने वाले आम चुनावों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। यह क्षेत्र कीनिया की राजधानी नेरोबी से करीबन 300 किलोमीटर दूर है।