हैप्पी अभिनंदन में रविश कुमार

हैप्पी अभिनंदन में इस बार आपको एनडीटीवी के रिपोर्टर से एंकर तक हर किरदार में ढल जाने वाले गम्भीर व मजाकिया मिजाज के रवीश कुमार से मिलवाने की कोशिश कर रहा हूं, इस बार हैप्पी अभिनंदन में सवाल जवाब नहीं होंगे, केवल विशलेषण आधारित है, क्योंकि एक साल से ऊपर का समय हो चला है, अभी तक रवीश कुमार, जो नई सड़क पर कस्बा बनाकर बैठें हैं, की ओर से मेरे सवालों का जवाब नहीं आया, शायद वहां व्यस्तता होगी। हो सकता है कि उनके कस्बे तक मेरे सवाल न पहुंच पाए हों, या फिर उनके द्वारा भेजा जवाबी पत्र मुझ तक न आ पाया हो। फिर मन ने कहा, क्या हुआ अगर जवाबी पत्र नहीं मिला, क्यूं न रवीश कुमार से पाठकों व ब्लॉगर साथियों की मुलाकात एक विशलेषण द्वारा करवाई जाए। रविश कुमार, ब्लॉग सेलीब्रिटी नहीं बल्कि एक सेलीब्रिटी ब्लॉगर हैं, जिनके ब्लॉग पर लोग आते हैं, क्यूंकि सेलीब्रिटियों से संबंध बनाने का अपना ही मजा है। मगर रवीश कुमार ने साबित किया है कि वह केवल सेलीब्रिटी ब्लॉगर नहीं हैं, बल्कि एक सार्थक ब्लॉगिंग भी करते हैं। मैं पहली बार उनके ब्लॉग पर एक साथी के कहने पर पहु...