हैप्पी अभिनंदन में गिरीश बिल्लोरे

हैप्पी अभिनंदन में आज जिस ब्लॉगर हस्ती से आपकी मुलाकात होने जा रही है, वो लेखन ब्लॉगिंग से पॉडकास्टिंग ब्लॉगिंग तक पहुंच बना चुके हैं। वो जबलपुर में बैठकर भी दुनिया के किसी भी कोने में बैठे ब्लॉगर साथी के पास कुछ ही मिनटों में पहुंचकर, अपनी मधुर मीठी आवाज से उनके कानों में बातों का शहद खोलते, कुछ सवालों के मार्फत उनके भीतर के विचारों को जन जन तक पहुंचा देते हैं। अब उनके बारे में कुछ और कहने की जरूरत तो रह ही न गई, आप समझ ही गए होंगे मैं उनकी बात कर रहा हूँ, जो ब्लॉगर जगत के साँचे में बिल्कुल फिट बैठ गए, लेकिन गीत लिखने के शौकीन फिर भी कहते हैं गिरीश बिल्लोरे मिसफिट

कुलवंत हैप्पी : आपने ब्लॉगवुड में आगमन कब और कैसे किया?
गिरीश बिल्लोरे :
उस बच्चे के लिए नेट से जुड़ा जिसे आप सब आभास जोशी के नाम से जानतें हैं, बस मुझे नेट पर मिली श्रद्धा जैन जी और फिर पूर्णिमा वर्मा जी फिर छपाक से एक दिन मिले एक उड़न तश्तरी आई तीनों ने बना दिया ब्लॉगर।

कुलवंत हैप्पी : आपका लेखन ब्लॉगिंग से पॉडकास्टिंग ब्लॉगिंग की ओर जाना कैसे हुआ?
गिरीश बिल्लोरे :
किसी कवि नें कहा ''मैं वो परवाना नहीं जो आग में जल के मरे मुझको शम्मा के ज़लाने में मज़ा आता है" बस फिर मैंने पाया की पॉडकास्टिंग एक वो शमा है, जिसकी ओर कोई देख भी नहीं रहा ख़ुशी बेगानी जी और अन्य लोगों के बाद किसी ने इधर नहीं देखा बस दिमाग चल गया और चल निकली पाडकास्टिंग।
 

कुलवंत हैप्पी : एक प्रतिष्ठ ब्लॉगर के रूप में आपकी पहचान से तो हम रूबरू हैं, लेकिन असल जिन्दगी में रोजी रोटी चलाने के लिए  कौन सी जगह सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, हमें बताएं?
गिरीश बिल्लोरे :
भाई, अपनी जन्म कुण्डली में महिलाओं की सेवा का बिंदु दर्ज है, बस महिला बाल विकास में बाल विकास परियोजना अधिकारी सह प्रोटेक्शन-आफिसर डोमेस्टिक वायलेंस फॉर वूमेन एंड चाइल्ड के टूर पर काम कर रहा हूम स्टेट ऑफ़ एम् पी में।

कुलवंत हैप्पी : आप खुद एक प्रतिष्ठ ब्लॉगर हैं, इसके अलावा आप पॉडकास्टिंग साक्षात्कार के दौरान कई ब्लॉगरों से विचारों का आदान  प्रदान भी करते रहते हैं, उसके आधार हम जानना चाहेंगे आपकी ब्लॉग के भविष्य और वर्तमान के बारे में क्या प्रतिक्रिया है?  
गिरीश बिल्लोरे : सभी की नज़र में ब्लॉगिंग का कल बेहद उजियारा है. मुझे भी कोई शक नहीं आप भी शक मत कीजिए हैप्पी जी बी हैप्पी।

कुलवंत हैप्पी : आपने जब से पॉडकास्टिंग ब्लॉगिंग शुरू की है, आपने लेखन ब्लॉगिंग की ओर से ध्यान हट लिया, क्या अब आप इस ओर रुख नहीं करेंगे?
गिरीश बिल्लोरे : कहावत याद है न ''चोर चोरी छोड़ देगा हेरा फेरी कैसे छोड़ेगा?'' हैप्पी जी मूलत: लेखक गीतकार हूँ ! सवाल ही पैदा नहीं होता लेखन से अलविदा कहने का। अरे भाई इस दौरान मैं अपना लेखन जारी रखे हुए हूँ. देखिये मिसफिट पर.

कुलवंत हैप्पी : जहाँ तक मुझे जानकारी है, आप एक अच्छे ब्लॉगर होने के साथ साथ अच्छे गीतकार भी हैं, क्या आप हिन्दी संगीत  जगत में बतौर गीतकार स्थापित होने की सोच रहे हैं?
गिरीश बिल्लोरे : जी, मेरा लक्ष्य भी अपने हिन्दी गीतों को स्वर-बद्ध कराना है, अब तक मेरे दो एलबम निकल चुके हैं एक नर्मदा अमृत वाणी [पंडित रवीन्द्र शर्मा की आवाज़ में ], दूसरा बावरे-फकीरा [आभास जोशी की आवाज़ में ] तीसरे की तैयारी में हूँ जो टंगटविषटर [लिख नहीं पा रहा हूं जीभ-पलट गीत समझिए जी] गीतों/प्रेम गीतों का होगा।

कुलवंत हैप्पी : आप काफी सुलझे हुए ब्लॉगर में शामिल हैं, ऐसे में आप से एक सवाल पूछना चाहूँगा कि ब्लॉगर जगत में आए दिन  किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है, क्या वो ब्लॉगवुड के हित में है?
गिरीश बिल्लोरे : कदापि नहीं-नहीं, यहां तक की उनके हित में भी नहीं, जो गैंगस्टर होते हैं. ऐसा वे सोचतें हैं. की वो जीत गए पर आईने में अपनी शक्ल देखें तो खुद को बांच सकते हैं. कितनी कालिख पुती होती है चेहरों पर।

कुलवंत हैप्पी : ब्लॉगर जगत में गुटबाजी भी देखने को मिलती है, क्या आप उस गुटबाजी को उचित मानते हैं, और क्या वो सार्थक  ब्लॉगिंग के लिए नुकसान देह नहीं है?
गिरीश बिल्लोरे :
गुटबाज़ लोग ब्लॉगिंग का नहीं खुद का इतिहास बिगाड़ रहे हैं. देखना कुलवंत भैया खरा सोना ही टिकेगा, बाकी सब ख़त्म हो जाएगा।

कुलवंत हैप्पी : आपकी जिन्दगी का एक रोचक लम्हा, जो आप हमारे साथ बाँटना चाहते हों?
गिरीश बिल्लोरे  :
कई हैं किन्तु हालिया अरे नहीं १४ मार्च २००९ की बात है बावरे-फकीरा लांचिंग की तैयारी के समय ऑडिटोरियम में तैयारीयां चल रही थी। मेरे एक मित्र ने अपनी विशेषज्ञता का परिचय देते हुए मेरे बड़े भाई साहब से लगभग तीन सौ सीट्स तक इशारा करते हुए कहा ''भैया, इस कार्यक्रम में तीन सौ लोग यानी 40 परसेंट सीट भर जाएँ तो समझिए आप सफल हुए'। मैंने देखा भाई साहब उस मित्र की बात सुन कर मुस्कुरा रहे थे। ठीक सात बजे हाल की पूरी बारह सौ कुर्सियां भर गईं और दीवारों से टिके लोग दिखाई दे रहे थे कुछ बाहर से कार्यक्रम सुन रहे थे, मित्र इस चमत्कार से हतप्रभ जब मुझसे कुछ कहने आये तो बस उस वक्त ईश्वर ने मुझसे कहलवा दिया ''भाई, तुमने सतीश भैया से जो कहा था उसे साईं बाबा ने दिल पे ले लिया और भेज दिए इतने लोग '' कुलवंत जी जो मैं कर रहा हूँ सच में मैं नहीं करता ईश्वर ही करता है। मैं तो बस करता हुआ दिखता हूँ जो कदापि घमंड की वज़ह ही नहीं ''बुल्ला की जाणां मैं कौण?'' यही ब्रह्म सत्य है।

कुलवंत हैप्पी : चलते चलते आप युवा सोच युवा खयालात के पाठकों और अन्य ब्लॉगर साथियों के एक संदेश जरूर दें?
गिरीश बिल्लोरे :
युवा सोच युवा खयालात के पाठकों को क्या कहूं सब एक से बढकर एक जबर्दस्त प्रतिभाशाली हैं। बस इतना ज़रूर कहूंगा ''इश्क कीजै सरेआम खुल कर कीजै- भला पूजा भी कोई छिप छिप के किया करता है?

चक्क दे फट्टे  
सुनना है कि एक बार हमारे प्रसिद्ध ब्लॉगर भूरा मिस्त्री की पत्नि अपने मायके गई हुई थी, करीबन बीस दिन बाद पत्नि का फोन आया, आकर ले जाओ, बीस दिन में आधी रह गई। आगे ब्लॉगर साहिब कहाँ कम थे, उन्होंने भी तुरंत कह दिया, कोई बात नहीं बस बीस दिन और ठहर जाओ।

भार
कुलवंत हैप्पी

टिप्पणियाँ

  1. बहुत अच्छा लगा गिरीश जी से मिलकर ...... इसी तरह से ब्लागर हस्तियों से रूबरू करते रहिये कुलवंत जी आपका बहुत बहुत आभार

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह वाह वाह!
    चक्क दे फ़ट्टे नप दे किल्ली।
    गिरीश जी के विषय मे दो लाईन्।

    तारीफ़ में जिनकी शब्द ही खो जाएं।
    कैसे करु तारीफ़ जरा आप ही बताएं।


    बहुत बढिया साक्षात्कार
    आपका आभार आभार आभार

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह गुरुजी
    शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही ज़ोरदार साक्षात्कार रहा भाई कुलवंत जी। गिरीश भाई पाइंदाबाद।

    जवाब देंहटाएं
  5. बेनामी3/23/2010 11:16 am

    बढ़िया रही यह कड़ी
    गिरीश जी के व्यक्तित्व की कुछ और जानकारियाँ मिलीं

    आभार

    बी एस पाबला

    जवाब देंहटाएं
  6. गिरीश जी से मिलवाकर अच्‍छा काम किया। उनके बारे में जितना जानते थे उससे और अधिक जान लिया।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत अच्छा लगा…………………॥गिरीश जी के बारे मे काफ़ी कुछ पता चला…………॥आभार्।

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत अच्छा लगा गिरीश जी से मिलकर,,,

    जवाब देंहटाएं
  9. अब तक के अपने ब्लोगरी अनुभव मैंने पाया है - गिरीश जी एक सुलझे व्यक्तित्व के हैं और सहृदयी ब्लोगर साथी हैं.

    यहाँ मिलकर और अधिक जाना.

    शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  10. गिरीश जी से यह मुलाकात बेहतर लगी ! आपका यह प्रयास खूबसूरत है । आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  11. गिरीश जी का साक्षात्कार बहुत अच्छा लगा...जानकर ख़ुशी हुई...वे महिलाओं के हित के लिए काम करते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  12. गिरीश जी से एक वार्ता के दौरान मिलना हुआ था ..यहाँ उनके विचार जानकर और अच्छा लगा ..आपका प्रयास सरहनीय है

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत अच्छा लगा गिरीश जी से मिलकर ...... इसी तरह से ब्लागर हस्तियों से रूबरू करते रहिये कुलवंत जी आपका बहुत बहुत

    जवाब देंहटाएं
  14. मेरा लक्ष्य भी अपने हिन्दी गीतों को स्वर-बद्ध कराना है, अब तक मेरे दो एलबम निकल चुके हैं एक नर्मदा अमृत वाणी [पंडित रवीन्द्र शर्मा की आवाज़ में ], दूसरा बावरे-फकीरा [आभास जोशी की आवाज़ में ] तीसरे की तैयारी में हूँ जो टंगटविषटर [लिख नहीं पा रहा हूं जीभ-पलट गीत समझिए जी] गीतों/प्रेम गीतों का होगा।

    गिरीश जी आप इतने हुनर मंद हैं आज पता चला .......!!

    जवाब देंहटाएं
  15. गिरीश जी से आपका साक्षात्कार बहुत ही अच्छा लगा...
    आभार..

    जवाब देंहटाएं
  16. गिरि गिरिजा बिन मिल गए, ब्लोगर भाई गिरीश.

    ले आये कुलवंत जी, खोजें कहाँ शशीश.

    बातचीत जीवंत है, पढ़कर है आनंद.

    सलिल गीत सुनता कोई, मन बस जाता छंद..
    divyanarmada.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  17. गिरीश जी से यह मुलाकात बेहतर लगी !

    जवाब देंहटाएं
  18. Waise to pichale kuch dino se Girishji ko jaanane samajhane ka suavasar mila hai ...lekin unka yah sakshatkaar bahut hi bhadiya laga unke vicharo ko ham tak pahuchane ke liye aapka bahut bahut dhanywaad.

    जवाब देंहटाएं
  19. एक बहुत अच्छे व्यक्ति का साक्षात्कार आपने प्रस्तुत किया । बधाई ।

    जवाब देंहटाएं
  20. गिरीश बिल्‍लौरे जी से मिलना सुखद रहा .. मिलवाने के लिए आपका आभार !!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

पति से त्रसद महिलाएं न जाएं सात खून माफ

fact 'n' fiction : राहुल गांधी को लेने आये यमदूत

सर्वोत्तम ब्लॉगर्स 2009 पुरस्कार

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें