इंस्टाग्राम ने यूजर्स को दिलाया भरोसा

-: वाईआरएन सर्विस :- मोबाइल फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम ने यूजर्स की फीडबैक के बाद थैंक्स, वी आर लिस्टनिंग, ब्लॉग पोस्ट के जरिए अपने यूजर्स को संतुष्ट करने के लिए कहा है, वो उनकी फोटो को किसी भी एड में इस्तेमाल नहीं करेंगे। अब इंस्टाग्राम का मालिक फेसबुक है। उसने अपने नए नियम एवं शर्तें तैयारी की हैं। उसने इस्तेमाल कर्ताओं को भरोसा दिलाया कि उनकी फोटो के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। उनकी फोटो को किसी भी विज्ञापन आदि में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इंस्टाग्राम प्रबंधन का कहना है कि यूजर्स अपनी फोटो को पब्लिक एवं अपने फ्रेंड सर्कल में शेअर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसको और सरल बनाया जाएगा। गौरतलब है कि इंस्टाग्राम को सितम्बर में फेसबुक ने खरीदा था। इसकी नियम एवं शर्तों में परिवर्तन कर दिया गया है, जो 17 जनवरी के बाद लागू हो जाएंगी।