महिलाओं को चाहिए तराशे हुए वक्ष, मर्दों को चुस्त की चाहत

हैरानी हो रही है कि ''युवा सोच युवा खयालात' ' यह क्या लिख रहा है, लेकिन जनाब यह मैं नहीं हिन्दी की बेहद लोकप्रिय पत्रिका इंडिया टूडे अपने नए अंक की कवर स्टोरी 'उभार का सनक' के साथ उक्त पंक्ित को लिख रही है, जो अंक उसने मई महीने के लिए प्रकाशित किया है। इसको लेकर बुद्धजीवियों व मीडिया खेमे में बहस छिड़ गई कि एक पत्रिका को क्या हो गया, वो ऐसा क्यूं कर रही है। मुझे लगता है कि इसका मूल कारण कंटेंट की कमी, और ऊपर से बढ़ता महंगाई का बोझ है। पत्रिका खरीदने से लोग कतराने लगे हैं, ऐसे में भला जॉब खोने का खतरा कोई कैसे मोल ले सकता है, जाहिर सी बात है कि अगर आमदनी नहीं होगी, तो जॉब सुरक्षित नहीं रहेगी, हो सकता है कि इस बार इंडिया टूडे ने अपनी गिरती बिक्री को बचाने के लिए इस तरह की भाषा व पोस्टर का प्रयोग किया हो। मगर दूसरी ओर देखें तो शायद इंडिया टूडे कुछ गलत भी नहीं कह रहा, आज सुंदर बनना किसे पसंद नहीं, युवा रहना किसकी चाहत नहीं, खुद को सबसे खूबसूरत व युवा दिखाने की होड़ ने लाइफस्टाइल दवा बाजार को संभावनाओं से भर दिया, व्यक्ित आज बीमारी से छूटकारा पान...