वॉट्स विक्की डॉनर रिटर्न

मोबाइल के इनबॉक्स में नॉन वेज चुटकले। सिनेमा हॉल पर दो अर्थे शब्द हमको हंसाने लगे हैं। कॉलेज में पढ़ने वाले युवक युवतियों को विक्की डॉनर पसंद आ रहा है। उनको द डर्टी पिक्चर की स्लिक भी अच्छी लगती है। उनको दिल्ली बेली की गालियों में भी मजा आता है। वैसा ही मजा, जैसा धड़ा सट्टा लगाने वालों को बाबे की गालियों से, जिससे वह नम्बर बनाते हैं, और पैसा दांव पर लगाते हैं। सिनेमा अपने सौ साल पूरे कर रहा है। पॉर्न स्टार अब अभिनेत्री बनकर सामने आ रही है। अब अभिनेत्री को अंगप्रदर्शन से प्रहेज नहीं, क्यूंकि अभिनय तो बचा ही नहीं। दर्शकों को सीट पर बांधे रखने के लिए दो अर्थे शब्द ढूंढने पड़ रहे हैं। भले ही हम एसीडिटी से ग्रस्त हैं, मगर मसालेदार सब्जी के बिना खाना अधूरा लगता है। बाप बेटा दो अर्थे संवादों पर एक ही हाल में एक साथ बैठकर ठहाके लग रहे हैं। बाप बेटी ''जिस्म टू'' मिलकर नई पीढ़ी के लिए सेक्स मसाला परोस रहे हैं। ठरकी शब्द गीतों में बजने लगा है और हम इसकी धुन पर झूमने लगे हैं। बस हमारी प्रॉब्लम यह है कि हमको खुलकर कुछ भी नहीं करना। हमको ऊपर से विद्रोह करना है...