बेतुके गायक से 'गंगनम स्टाइल'

दक्षिण कोरियाई रेपर फीजि का 'गंगनम स्टाइल' वीडियो एक अरब व्यूवर्स के आंकड़े को छूने वाला है, जो 15 जुलाई 2012 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। विश्व भर में 'गंगनम स्टाइल' से प्रसिद्ध हो चुके फीजि का असली नाम पार्क जिय संग है, उनका जन्म 31 दिसम्बर 1977 को गंगनम जिले में हुआ था, उनके पिता पार्क वॉन हो, डी आई कॉर्पोरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष थे। 'गंगनम स्टाइल' से प्रसिद्ध हुए फीजि दक्षिण कोरियाई लोगों के लिए कम मुश्किलें खड़ी करने वाले नहीं रहे, उनको उनके टीचर तक पसंद नहीं करते थे, वीकिपीडिया के अनुसार उनके टीचर द्वारा सियोल ब्रॉडक्रास्टिंग को दिए एक साक्षात्कार में कहा, वो गंगनम स्टाइफ फेम फीजि को पसंद नहीं करते थे, वो क्लास रूम में अश्लील चुटकले सुनाकर बच्चों को प्रभावित करता था। 1996 में फीजि को बिजनस संबंधी पढ़ाई के लिए बॉस्टन यूनिवर्सिटी भेजा गया, लेकिन बहुत जल्द उसका पढ़ाई से मन ऊब गया, और वो अपनी ट्यूशन फीस को म्यूजिक संसाधनों को खरीदने में खर्च करने लगा। उसने ब्रेकली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में दाखिल लिया, लेकिन बहुत जल्द गायक बनने की लालसा उस...