'इलेक्‍शन क्‍वीन' बनेगी द.कोरिया की प्रथम महिला राष्‍ट्रपति

-: वाईआरएन सर्विस:- 
दक्षिण कोरिया में राष्‍ट्रपति के चुनाव संपन्‍न होने के बाद मतगणना शुरू हो चुकी है एवं इलेक्शन वॉचडॉग ने कहा कि सत्‍ताधारी पार्टी की उम्‍मीदवार पार्क ज्‍यून हाय इन चुनावों में भारी मतों के साथ जीत दर्ज करते हुए देश की पहली महिला राष्‍ट्रपति होने का सम्‍मान हासिल कर लेंगी।

दक्षिण कोरिया में इलेक्‍शन क्‍वीन के नाम से प्रसिद्ध पार्क ज्‍यून हाय, ग्रांड नेशनल पार्टी की चेयरपर्सन 2004 से 2006 एवं 2011 से 2012 तक रही, जिसका नाम बदलकर अब सियनरी पार्टी कर दिया गया है। पार्क ज्‍यून हाय, दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्‍ट्रपति पार्क चुंग ही की बेटी हैं, जिनको उनके मुख्‍य इंटेलीजेंस चीफ ने 1979 में मार दिया था।

राष्‍ट्रीय चुनाव कमिश्‍न ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्क विपक्ष डेमोक्रेटिक युनाइटेड पार्टी के उम्‍मीदवार मूनन जी इन को हराते हुए देश की पहली महिला राष्‍ट्रपति बनेगी। रात्रि 11 बजे तक हुए 78 फीसद मतदान गणना में पार्क पूरी तरह मजबूत थी, मून के मुकाबले। देश के बड़े चैनलों के एग्‍जिट पोल पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि पार्क को जीत मिलेगी।

जीत का पूर्ण विश्‍वास मिलने के बाद उनकी पार्टी ने अपने समर्थकों को तहेदिल से शुक्रिया अदा किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

सर्वोत्तम ब्लॉगर्स 2009 पुरस्कार

fact 'n' fiction : राहुल गांधी को लेने आये यमदूत

कपड़ों से फर्क पड़ता है

पति से त्रसद महिलाएं न जाएं सात खून माफ

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!