'विक्‍की डॉनर' की तो निकल पड़ी

-:वाईआरएन सर्विस:-

'विक्‍की डॉनर' से सिने खिड़की पर जोरदार एंट्री मारने वाले अयुशमन खुराना को यशराज बैनर्स ने अपनी अगली फिल्‍म के लिए साइन किया है। इस फिल्‍म में उनके साथ काम करती नजर आएंगी सोनम कपूर, जिनकी दो फिल्‍में अगले साल निरंतर रिलीज होने वाली हैं, जिनमें भाग मिल्‍खा भाग एवं रांझना शामिल हैं।

'विक्‍की डॉनर' की सफलता के बाद अयुशमन खुराना को जहां रोहन सिप्‍पी ने अपनी अगली फिल्‍म नौटंकी साला के लिए साइन किया था, वहीं फिर से जॉन अब्राहिम ने उनको अपने अगले प्रोजेक्‍ट 'हमारा बजाज' के लिए साइन किया। इस अयुशमन खुराना के साथ यमी गौतम भी नजर आएंगी।

अयुशमन के पास दो फिल्‍मों के अलावा अब यशराज बैनर्स की फिल्‍म भी आ चुकी है। इस फिल्‍म का निर्देशन कार्य मुझसे फ्रेंडशिप करोगे फेम नुपुर अस्‍थाना के हाथों में है, जबकि पटकथा इश्‍कजादे फेम हबीब फैजल लिख रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

सर्वोत्तम ब्लॉगर्स 2009 पुरस्कार

fact 'n' fiction : राहुल गांधी को लेने आये यमदूत

कपड़ों से फर्क पड़ता है

पति से त्रसद महिलाएं न जाएं सात खून माफ

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!