एंड्रॉयड फोन यूजर्स को फेसबुक का नया तोहफा

-: वाईआरएन सर्विस :-  

अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्‍तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक खुशख़बर है। जी हां, बुधवार को युवाओं की पहली पसंद बन चुकी सोशल नेटवर्किंग फेसबुक ने न्यू मेसेंजर ऐप लॉन्च किया, जिसकी सहायता से बिना फेसबुक अकाउंट के भी एंड्रॉयड यूजर्स एक-दूसरे को संदेश भेज सकते हैं। इसके लिए फेसबुक ने काफी करियर्स के साथ-साथ डिवाइस बनाने वाली कंपनियों से भी करार किया है।

फेसबुक ने अपने बयान में कहा कि यूजर्स अपने नाम और नंबर द्वारा मेसेंजर अकाउंट साइन अप कर सकते हैं, इससे उन्हें अपने फोन कॉन्टेक्ट्स पर फटाफट संदेश भेजने में आसानी होगी।

दिलचस्‍प बात यह है कि फेसबुक ने अपनी इस सुविधा को फिलहाल इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, वेनेजुएला और साउथ अफ्रीका में शुरू किया है। सूत्रों की माने तो इस सुविधा को लाने का मुख्य उद्देश्य मेसेंजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है। फिर इससे लोग अपने तमाम फोन कॉन्टेक्ट्स के साथ आसानी से चैट भी कर सकते हैं। इसमें यह जरूरी नहीं होगा कि आपको जिन्हें मेसेज भेजना है, वे फेसबुक पर हों ही।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

पति से त्रसद महिलाएं न जाएं सात खून माफ

fact 'n' fiction : राहुल गांधी को लेने आये यमदूत

सर्वोत्तम ब्लॉगर्स 2009 पुरस्कार

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें