मौत के दूतों ने छीने दो बूंद जिन्‍दगी के

-: वाईआरएन सर्विस :-

पोलियो विरोधी मुहिम को चलाने वाले वर्करों पर हो रहे निरंतर हमलों के बाद डब्‍ल्‍यूएचओ ने पाकिस्‍तान में बंद करने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि पिछले दो तीन दिनों से निरंतर बंदूकधारी पाकिस्‍तान में अलग अलग स्‍थानों पर पोलियो विरोधी मुहिम चलाने वाले वर्करों को निशाना बना रहे हैं। इन हमलों में अभी तक दर्जन भर से ऊपर लोगों की जानें चल गई।

डब्‍ल्‍यूएचओ ने उस समय इस मुहिम को रोकने का मन बनाया, जब खैबर के तीन अलग अलग स्‍थानों पर हुए हमलों में दो लोगों जान जाने एवं कई के घायल होने की सूचना मिली। इससे पूर्व बंदूकधारियों ने पोलियो मुहिम से जुड़ी पांच महिला वर्करों को उस समय निशाना बनाया था, जब वो अपने कार्य में व्‍यस्‍त थीं।

उधर, तारीखे तालिबान ने इन हमलों की जिम्‍मेदारी लेते हुए इस मुहिम को बंद करवाने की बात कही। पाकिस्‍तान उन देशों में शामिल है, जहां पर पोलियो की बीमारी निरंतर अपने पैर पसार रही है।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

पति से त्रसद महिलाएं न जाएं सात खून माफ

fact 'n' fiction : राहुल गांधी को लेने आये यमदूत

सर्वोत्तम ब्लॉगर्स 2009 पुरस्कार

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें