मौत के दूतों ने छीने दो बूंद जिन्दगी के
-: वाईआरएन सर्विस :-
पोलियो विरोधी मुहिम को चलाने वाले वर्करों पर हो रहे निरंतर हमलों के बाद डब्ल्यूएचओ ने पाकिस्तान में बंद करने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि पिछले दो तीन दिनों से निरंतर बंदूकधारी पाकिस्तान में अलग अलग स्थानों पर पोलियो विरोधी मुहिम चलाने वाले वर्करों को निशाना बना रहे हैं। इन हमलों में अभी तक दर्जन भर से ऊपर लोगों की जानें चल गई।
डब्ल्यूएचओ ने उस समय इस मुहिम को रोकने का मन बनाया, जब खैबर के तीन अलग अलग स्थानों पर हुए हमलों में दो लोगों जान जाने एवं कई के घायल होने की सूचना मिली। इससे पूर्व बंदूकधारियों ने पोलियो मुहिम से जुड़ी पांच महिला वर्करों को उस समय निशाना बनाया था, जब वो अपने कार्य में व्यस्त थीं।
उधर, तारीखे तालिबान ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इस मुहिम को बंद करवाने की बात कही। पाकिस्तान उन देशों में शामिल है, जहां पर पोलियो की बीमारी निरंतर अपने पैर पसार रही है।
डब्ल्यूएचओ ने उस समय इस मुहिम को रोकने का मन बनाया, जब खैबर के तीन अलग अलग स्थानों पर हुए हमलों में दो लोगों जान जाने एवं कई के घायल होने की सूचना मिली। इससे पूर्व बंदूकधारियों ने पोलियो मुहिम से जुड़ी पांच महिला वर्करों को उस समय निशाना बनाया था, जब वो अपने कार्य में व्यस्त थीं।
उधर, तारीखे तालिबान ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इस मुहिम को बंद करवाने की बात कही। पाकिस्तान उन देशों में शामिल है, जहां पर पोलियो की बीमारी निरंतर अपने पैर पसार रही है।
बहुत सही बात कही है आपने .सार्थक अभिव्यक्ति बधाई फाँसी :पूर्ण समाधान नहीं
जवाब देंहटाएं