संदेश

पाकिस्‍तान लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पाकिस्तान में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अगले राष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को मौजूदा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का कार्यकाल समाप्त होने से दो दिन पहले किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त फकरूद्दीन जी इब्राहिम ने चुनाव के लिए प्रस्तावित तारीखों का अनुमोदन कर दिया है। अधिकारियों के हवाले से मीडिया में आज यह जानकारी दी गई है। इस समय दुबई और लंदन की निजी यात्रा पर गए जरदारी अगला राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। बाबर ने इन अफवाहों का भी खंडन किया था कि जरदारी अपने कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व पाकिस्तान नहीं लौटेंगे । नेशनल और प्रांतीय असेम्बलियों में राजनीतिक दलों के संख्या बल के अनुसार, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सत्तारूढ़ पीएमएल (एन) पार्टी का उम्मीदवार आराम से चुनाव जीत जाएगा। चार प्रांतीय असेम्बलियां और संसद के दोनों सदन राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल का गठन करते हैं और मतदान असेम्बलियों में कराया जाता है। सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 24 जुलाई होगी। नाम

'दबंग 2' से हुआ 'कैपरी सिनेमा' का पुन:उदय

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :-   जहां पूरा विश्‍व 21 दिसम्‍बर 2012 को खत्‍म होने वाला था, वहीं राख़ हो चुके कैपरी सिनेमा हाल का दबंग 2 से 21 दिसम्‍बर को फिर उदय हुआ। कराची का सबसे सिंगल स्‍क्रीन लोकप्रिय कैपरी सिनेमा 21 सितम्‍बर को कुछ शरारती तत्‍वों द्वारा जला दिया गया था। इसके अलावा सात अन्‍य सिनेमाओं को भी निशाना बनाया गया था, जिसमें से पांच सिनेमा हाल कराची के थे, जबकि अन्‍य तीन पेशावर के। सिने प्रेमियों की जरूरत को देखते हुए इस सिनेमा हाल को फिर से पुन:जीवित करने का फैसला किया गया। पहले उम्‍मीद थी कि यह सिनेमा सात दिसम्‍बर को शुरू हो जाएगा, और दर्शक खिलाड़ी 786 देख पाएंगे। मगर ऐसा हो न सका, अंत यह सिनेमा 21 दिसम्‍बर से पहले फिर बनकर तैयार हो गया, और इस की फिर शुरूआत सलमान ख़ान की बहुत चर्चित फिल्‍म दबंग 2 से की गई। इस फिल्‍म को देखने के लिए दर्शकों की बेहद भीड़ सिनेमा हाल के बाहर देखी गई। पूरी सुरक्षा व्‍यवस्‍था के बीच सिनेमा हाल का पुन:संचालन किया गया है। इस सिनेमा हाल के मालिक ने पाकिस्‍तान समाचार पत्र द डान से बातचीत करते हुए कहा, उनको पूरी उम्‍मीद है कि दबंग 2 सप्‍ताह भर हाऊसफुल बि

पाक : फेयर ट्रायल बिल 2012 को मंजूरी

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :-   पाकिस्‍तानी राष्ट्रीय विधानसभा ने गुरूवार को विवादित फेयर ट्रायल बिल 2012 को मंजूरी दे दी है। इस बिल को सदन में कानूनी मंत्री फारूक नायक, ने पीएमएल एन एवं एमक्‍यूएम के द्वारा किए संशोधनों के समावेश के बाद पेश किया। जहां इस बिल को आतंकवाद के खिलाफ एक सकारात्‍मक कदम माना जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ इसको व्‍यक्‍तिगत निजता के ख़तरे से भी जोड़कर देखा जा रहा है। यह बिल सुरक्षा एजेंसियों को लोगों के फोन कॉल्‍स और अन्य निजी संचार यंत्रों को टेप करने की अनुमति देता है। इस से सुरक्षा एजेंसियां संदिग्‍ध लोगों के फोन कॉल्‍स एवं अन्‍य संपर्क साधनों पर निगरानी रखकर आतंकवादियों तक पहुंच सकती है, लेकिन वहीं इससे निजता भंग होने का ख़तरा भी है। इस मौके पर प्रधान मंत्री राजा परवेज अशराफ ने कहा, इस बिल के पास होने से आतंकवादियों को संदेश जाएगा कि पाकिस्‍तान उनके खिलाफ एकजुट हो चुका है। इस बिल के पास होने से आम लोगों को आतंकवाद का शिकार होने से बचाया जा सकता है।

मौत के दूतों ने छीने दो बूंद जिन्‍दगी के

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- पोलियो विरोधी मुहिम को चलाने वाले वर्करों पर हो रहे निरंतर हमलों के बाद डब्‍ल्‍यूएचओ ने पाकिस्‍तान में बंद करने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि पिछले दो तीन दिनों से निरंतर बंदूकधारी पाकिस्‍तान में अलग अलग स्‍थानों पर पोलियो विरोधी मुहिम चलाने वाले वर्करों को निशाना बना रहे हैं। इन हमलों में अभी तक दर्जन भर से ऊपर लोगों की जानें चल गई। डब्‍ल्‍यूएचओ ने उस समय इस मुहिम को रोकने का मन बनाया, जब खैबर के तीन अलग अलग स्‍थानों पर हुए हमलों में दो लोगों जान जाने एवं कई के घायल होने की सूचना मिली। इससे पूर्व बंदूकधारियों ने पोलियो मुहिम से जुड़ी पांच महिला वर्करों को उस समय निशाना बनाया था, जब वो अपने कार्य में व्‍यस्‍त थीं। उधर, तारीखे तालिबान ने इन हमलों की जिम्‍मेदारी लेते हुए इस मुहिम को बंद करवाने की बात कही। पाकिस्‍तान उन देशों में शामिल है, जहां पर पोलियो की बीमारी निरंतर अपने पैर पसार रही है।

मलाला को 'राष्‍ट्र की बेटी' खिताब से सम्‍मानित करने की मांग

चित्र
-:वाइआरएन सर्विस:- 9 अक्तूबर 2012 को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के स्वात घाटी के मिंगोरा गांव में तालिबानी चरमपंथियों की गोली का निशाना बनी मलाला युसुफ़ज़ई को पाकिस्तान की राष्ट्रीय असेंबली ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर 'पाकिस्तान की बेटी' के सम्मान से नवाज़े जाने की मांग की है। इससे पूर्व पाकिस्‍तान राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी ब्रिटेन के अस्पताल में उपचाराधीन मलाला से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्‍होंने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मलाला एजुकेशन फंड स्‍थापित करने की घोषणा की। इसके अलावा उधर लंडन में ब्रिटिश लेबर पार्टी के सांसद खालिद महमूद ने सरकार से अपील की है कि नॉबेल पुरस्‍कार के लिए मलाला को नामांकित किया जाए। नॉबेल पुरस्‍कार हेतु चलाए गए हस्‍ताक्षर मिशन के दौरान करीबन तीन लाख लोगों ने हस्‍ताक्षर किए। इधर, पाकिस्‍तान असेंबली में मलाला को राष्‍ट्र पुत्री का सम्‍मान देने हेतु प्रस्ताव पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की सदस्य रोबिना सादत क़ैमख़ानी द्वारा प्रस्तुत किया गया है। गौरतलब है कि तालिबान चरमपंथियों द्वारा किए गए हमले में मलाला के सिर और गले में गो

हिन्‍दु मंदिर मामला - बिल्‍डर जीत गया, मैं हार गई

चित्र
-: वाईआरएन सर्विस :- बिल्‍डर जीत गया, मैं हार गई। ऐसा टि्वट एक ब्रेव लेडी व ब्रेव न्‍यूज एंकर जसमीन मंजूर का, जो पाकिस्‍तान में हिन्‍दु मंदिर गिराए जाने के विरोध में आवाज बुलंद कर रही थी, और अंत उसके शो को बिल्‍डर ने बंद करवा दिया। इस बात से नाराज जसमीन मंजूर ने अपने पद से अस्‍तीफा दे दिया। जसमीन का यह कदम उसके भीतर के इंसान को ख़लकत से रूबरू करवाता है, जो शो पर ही नहीं, अपनी असली जिन्‍दगी में भी धौंस से जीती है। जसमीन मंजूर को मैंने लाइव डॉट सामा डॉट टीवी पर कई दफा सुना। उसका शो बेहद धमाकेदार होता था। अच्‍छे अच्‍छे नेताओं के हाथ खड़े करवा देने वाली जसमीन मंजूर को एक बिल्‍डर के खिलाफ आवाज उठाना भारी पड़ गया, क्‍यूंकि उसने उसकी आवाज उसके शो को बंद करवा दिया। जसमीन मंजूर ने अपने टि्वटर खाते पर अफसोस जाहिर किया कि किसी भी ने उसके द्वारा उठाए गए, मुद्दे को गम्‍भीरता से नहीं लिया। इंडियन एंकर में वो आग मैंने कभी नहीं देखी, जो आग जसमीन के अंदर है। असल में वो सामाजिक मुद्दों को व्‍यक्‍तिगत रूप में लेती हैं, वो सिर्फ जॉब नहीं करती, वो अपने मंच का पूरा इस्‍तेमाल करती हैं। सलाम