हिन्‍दु मंदिर मामला - बिल्‍डर जीत गया, मैं हार गई

-: वाईआरएन सर्विस :-

बिल्‍डर जीत गया, मैं हार गई। ऐसा टि्वट एक ब्रेव लेडी व ब्रेव न्‍यूज एंकर जसमीन मंजूर का, जो पाकिस्‍तान में हिन्‍दु मंदिर गिराए जाने के विरोध में आवाज बुलंद कर रही थी, और अंत उसके शो को बिल्‍डर ने बंद करवा दिया। इस बात से नाराज जसमीन मंजूर ने अपने पद से अस्‍तीफा दे दिया। जसमीन का यह कदम उसके भीतर के इंसान को ख़लकत से रूबरू करवाता है, जो शो पर ही नहीं, अपनी असली जिन्‍दगी में भी धौंस से जीती है।

जसमीन मंजूर को मैंने लाइव डॉट सामा डॉट टीवी पर कई दफा सुना। उसका शो बेहद धमाकेदार होता था। अच्‍छे अच्‍छे नेताओं के हाथ खड़े करवा देने वाली जसमीन मंजूर को एक बिल्‍डर के खिलाफ आवाज उठाना भारी पड़ गया, क्‍यूंकि उसने उसकी आवाज उसके शो को बंद करवा दिया।

जसमीन मंजूर ने अपने टि्वटर खाते पर अफसोस जाहिर किया कि किसी भी ने उसके द्वारा उठाए गए, मुद्दे को गम्‍भीरता से नहीं लिया। इंडियन एंकर में वो आग मैंने कभी नहीं देखी, जो आग जसमीन के अंदर है। असल में वो सामाजिक मुद्दों को व्‍यक्‍तिगत रूप में लेती हैं, वो सिर्फ जॉब नहीं करती, वो अपने मंच का पूरा इस्‍तेमाल करती हैं।

सलाम करता हूं, ऐसी आवाज को, जो इंसाफ के लिए उठती है। इंडियन शाहीन नहीं, जो शिव सेना के डर के मारे महाराष्‍ट्र छोड़कर भाग निकली।

आप इस ब्रेव लेडी को यहां पर सलाम कर सकते हो। https://twitter.com/jasmeenmanzoor

टिप्पणियाँ

  1. इस्तीफा के जगह "अस्‍तीफा" हो गया है..सही कहा आपने इंडियन एंकर सिर्फ पैसो से अपने को सफल असफल मानने लगे हैं..

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

पति से त्रसद महिलाएं न जाएं सात खून माफ

fact 'n' fiction : राहुल गांधी को लेने आये यमदूत

सर्वोत्तम ब्लॉगर्स 2009 पुरस्कार

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें