एक कुल्‍हाड़ी वार ने ली दस बच्‍चियों की जान

-: वाईआरएन सर्विस :-

सोमवार को उस समय पूर्वी अफगानिस्‍तान में एक कुल्‍हाड़ी के वार ने दस बच्‍चियों को मौत के मुंह में धकेल दिया, जब लकड़ियां एकत्र करने निकली बच्‍चियों में से एक ने कुल्‍हाड़ी द्वारा एक लकड़ी को काटने के लिए वार किया, और बदकिस्‍मती से कुल्‍हाडी का वार जमीं में बिछी एक बारूदी सुरंग से टकरा गया। सूत्रों के मुताबिक ये घटना नांगरहार प्रांत के चापेरहार जिले के दावलात्जी गाँव के पास हुई।

पुलिस अधिकारी इस धमाके के पीछे के कारणों को ढूंढ़ रहे हैं, जबकि कुछ स्‍थानीय लोगों का मानना है कि यह बम्‍ब धमाका जमीन में बिछी बारूदी सुरंग के कारण हुआ है। गौरतलब है कि अफगानिस्‍तान में कई सालों से चल रहे गृह युद्ध के कारण आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बारूदी सुरंगें मौजूद हैं।

इस बम्‍ब धमाके में मरने वाली लड़कियों की उम्र मात्र 9 से 13 साल के बीच बताई जा रही है। एक इंग्‍लिश अख़बार के मुताबिक जहां इस हादसे में दस बच्‍चियों की जान गई, वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसको नजदीकी अस्‍पतालल में दाखिल करवाया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

पति से त्रसद महिलाएं न जाएं सात खून माफ

fact 'n' fiction : राहुल गांधी को लेने आये यमदूत

सर्वोत्तम ब्लॉगर्स 2009 पुरस्कार

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें