बंद खिड़की के उस पार
करने को कल जब कुछ न था
मन भी अपना खुश न था
जिस ओर कदम चले
उसी तरफ हम चले
रब जाने क्यों
जा खोली खिड़की
जो बरसों से बंद थी
खुलते खिड़की
इक हवा का झोंका आया
संग अपने
समेट वो सारी यादें लाया
दफन थी जो
बंद खिड़की के उस पार
देखते छत्त उसकी
भर आई आँखें
आहों में बदल गई
मेरी सब साँसें
आँखों में रखा था जो
अब तक बचाकर
नीर अपने
एक पल में बह गया
जैसे नींद के टूटते
सब सपने
यह जो खिड़की हवा से खुल गई
जवाब देंहटाएंकुछ पुरानी यादें जेहन मे घु्ल गई
बस यही तो खजाना है जीवन का
जैसे कोई नई जिन्दगी मिल गई
मिल्नेगे यहाँ पर 12.30 के बाद
वाह जी कमाल की खिडकी खोल डाली आपने तो
जवाब देंहटाएंअजय कुमार झा
बहुत अच्छी कविता,शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंkrantidut.blogspot.com
खिड़की खुली है तो हवा के झोंके आते ही रहेंगे खुश रहे ।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी कविता,शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएं