फेसबुक एवं ऑर्कुट के शेयर बटन

अब आप कोई भी पोस्ट किसी भी ब्लॉग से अपने ऑर्कुट एवं फेसबुक पर बने दोस्तों के साथ बहुत ही आसानी से शेअर कर सकते हैं, बस उसके लिए आपको।

अपने बुकमार्कलेट में जोड़ने होंगे दो बटन। जो मैंने नीचे दिए हैं। इन जोड़ने का तरीका आसान है। जैसे ही लिंक खोलेंगे। आपको फेसबुक और ऑर्कुट के बने हुए दो आइकॉन नजर आएंगे। उनको खींचकर अपने इंटनेट ब्राउजर (मॉजिला फायरफोक्स) के एड्रेस बॉक्स के नीचे लगाएं। जैसे फोटो में नजर आ रहा है।

फेसबुक बॉटन ऑर्कुट बटन



अगर हम बात करेंगे इंटरनेट एक्सप्लॉर्र की तो उस इन बॉटनों को आप उसके लिंक ऑप्शन में लग सकते है। अगर लिंक ऑप्शन दिखाई न दे तो आप इंटरनेट एक्सप्लॉर्र के एड्रेसबार के उपर राईट क्लिक करके उसको ला सकते हैं, और उसके बाद नीचे से माउस क्लिकिंग द्वारा बटन खींच कर उसमें जोड़ दें।



अगर आपके पोस्ट काम आ गई तो मेरे कार्य सफल हो जाएगा।


मैं अकेला नहीं चलता

टिप्पणियाँ

  1. वाह मजा आ गया

    बहुत काम की जानकारी।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत अच्छी जानकारी दी आपने!

    जवाब देंहटाएं
  3. हा हा तुम्हें पता है मुझे इतनी आसानी से समझ नहीं आता खैर ट्राई करती हूँ फिर बताऊँगी आशीर्वाद्

    जवाब देंहटाएं
  4. हैप्‍पी कर दिया बतलाकर
    अब देखते हैं आजमाकर

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत अच्छी जानकारी दी आपने...

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत अच्छी जानकारी दी, आभार!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

पति से त्रसद महिलाएं न जाएं सात खून माफ

fact 'n' fiction : राहुल गांधी को लेने आये यमदूत

सर्वोत्तम ब्लॉगर्स 2009 पुरस्कार

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें