अब जिन्दगी से प्यार होने लगा
गाने का शौक तो बचपन से है, लेकिन कभी सार्वजनिक प्लेटफार्म पर नहीं गा पाया, तीन बार को छोड़ कर। कल रात गिरीश बिल्लोरे 'मुकुल' जी ने मेरे भीतर के तारों को फिर छेड़ दिया, उनकी पास से एक यंत्र मिल गया, जिसमें मैं अपनी आवाज रिकॉर्ड करके आप तक पहुंचाने में सक्षम हुआ।
............यहाँ सुने मेरी आवाज में.................
नफरत थी जिन ख्यालों से
नफरत थी जिन ख्यालों से
दिल उन्हीं ख्यालों में खोने लगा
तुमसे क्या मिले, अब जिन्दगी से प्यार होने लगा
तुमसे क्या मिले, अब जिन्दगी से प्यार होने लगा
काट दिया था, जिन उम्मीद के पौधों को
काट दिया था, जिन उम्मीद के पौधों को
मन वो ही बीज बोने लगा
तुमसे क्या मिले, अब जिन्दगी से प्यार होने लगा
तुमसे क्या मिले, अब जिन्दगी से प्यार होने लगा
तुम सपनों में क्या आने लगे
तुम सपनों में क्या आने लगे
दिल सुकून की नींदर सोने लगा
तुमसे क्या मिले, अब जिन्दगी से प्यार होने लगा
तुमसे क्या मिले, अब जिन्दगी से प्यार होने लगा
............यहाँ सुने मेरी आवाज में.................
नफरत थी जिन ख्यालों से
नफरत थी जिन ख्यालों से
दिल उन्हीं ख्यालों में खोने लगा
तुमसे क्या मिले, अब जिन्दगी से प्यार होने लगा
तुमसे क्या मिले, अब जिन्दगी से प्यार होने लगा
काट दिया था, जिन उम्मीद के पौधों को
काट दिया था, जिन उम्मीद के पौधों को
मन वो ही बीज बोने लगा
तुमसे क्या मिले, अब जिन्दगी से प्यार होने लगा
तुमसे क्या मिले, अब जिन्दगी से प्यार होने लगा
तुम सपनों में क्या आने लगे
तुम सपनों में क्या आने लगे
दिल सुकून की नींदर सोने लगा
तुमसे क्या मिले, अब जिन्दगी से प्यार होने लगा
तुमसे क्या मिले, अब जिन्दगी से प्यार होने लगा
बहुत खूब, ।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर कविता.....
जवाब देंहटाएंबेहतरीन। लाजवाब।
जवाब देंहटाएं....ek positive energy ke roop mein .bahut badhiya
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर कविता.....
जवाब देंहटाएंसुन्दर कवितायें बार-बार पढने पर मजबूर कर देती हैं.
जवाब देंहटाएंआपकी कवितायें उन्ही सुन्दर कविताओं में हैं.