कौन हूँ मैं
हिन्दु हूँ
या
मुस्लिम हूँ
मत पूछो,
कहाँ से आया,
कौन हूँ मैं
इसे भी पढ़ें : बस! एक गलती
बस!
इतना जानूँ
मानवता
धर्म मेरा
है यही
कर्म मेरा
बहता दरिया,
चलती पौन हूँ
मत पूछो,
कहाँ से आया,
कौन हूँ मैं
इसे भी पढ़ें : एक संवाद, जो बदल देगा जिन्दगी
दुनिया
एक रंगमंच
तो कलाकार हूँ मैं
धर्म रहित
जात रहित
एक किरदार हूँ मैं
जात के नाम पर
अक्सर
होता मौन हूँ मैं
मत पूछो,
कहाँ से आया,
कौन हूँ मैं
इसे भी पढ़ें : फेसबुक एवं ऑर्कुट के शेयर बटन
जिन्दगी
है एक सफर
तो मुसाफिर हूँ मैं
जो छुपता नहीं
धर्म की आढ़ में
वो काफिर हूँ मैं
काट दूँ एकलव्य का अंगूठा
न कोई द्रोण हूँ मैं
मत पूछो,
कहाँ से आया,
कौन हूँ मैं
इसे भी पढ़ें : नेताजी जयंती "तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा" नेताजी और जबलपुर शहर
पौन-पवन,
बहुत सुन्दर जो आत्मा कहें वही हूँ मैं .. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओ के साथ ...
जवाब देंहटाएंhar koi to aaz isi asmanjas main hai ..kaun hoon main? sunder abhivyakti.
जवाब देंहटाएंकौन हुं मैं?
जवाब देंहटाएंयुगों से अनुतरित है यह प्रश्न. बहुत उम्दा अभिव्यक्ति.
रामराम.
जबरदस्त रचना!
जवाब देंहटाएंगणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.