मैं अकेला नहीं चलता

मैं अकेला नहीं चलता,
साथ सवालों के काफिले चलते हैं।

होती हैं ढेरों बातें मन में
खुली आंखों में भी ख्वाब पलते हैं।

 मन के आंगन में अक्सर
उमंगों के सूर्या उदय हो ढलते हैं।

करता हूं बातें जब खुद से
कहकर पागल लोग निकलते हैं।

वो क्या जाने दिल समद्र में
कितने लहरों से ख्याल मचलते हैं।

टिप्पणियाँ

  1. हर इंसान खुद में तनहा खुद के सवालों से उलझा ...!!

    जवाब देंहटाएं
  2. चल अकेला, चल अकेला...
    तेरा मेला पीछे छूटा राही...
    चल अकेला...
    हज़ारो मील लंबे रास्ते...
    तेरी राह जोतते...
    बिछौना धरती को कर ले...
    सिर पे आकाश ओढ़ ले...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  3. सवालों के पीछे जवाब भी आयेंगे ..चलते रहिये चलना ही ज़िन्दगी है । कविता में कुछ अनावश्यक शब्द है एक बार और तराशिये ।

    जवाब देंहटाएं
  4. शरद कोकास जी टिक मार्क कर जाते गरीब का भला हो जाता है। वैसे धन्यवाद। मुझे भी कुछ लग रहा था, वैसे पहले से तो बहुत चेंज किया है।

    जवाब देंहटाएं
  5. होती हैं ढेरों बातें मन में

    खुली आंखों में भी ख्वाब पलते हैं।

    मन के आंगन में अक्सर

    उमंगों के सूर्या उदय हो ढलते हैं।

    बहुत सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं
  6. मैं अकेला नहीं चलता,
    साथ सवालों के काफिले चलते हैं
    सुन्दर और इसी पर मेरी एक गज़ल से कुछ शेर

    काट लिये थे पंख चाहे, ले उडान ऊँची चले थे
    यूँ चले हिम्मत बना कर मंजिलों से फिर मिले थे
    जलजलों का दौर था जब अपनों ने साथ छोडा
    यूँ अकेले हम नहीं थे दर्द के कुछ काफिले थे
    ज़िन्दगी खुद एक सवाल है बस चले चलो इन्हें हल करते हुये आशीर्वाद्

    जवाब देंहटाएं
  7. संस्कृत में कहा जाता है कि चैरैवती-चैरैवती ... मतलब कि... चलते रहो .....चलते रहो.....


    सुंदर ऐनिमेटेड फोटो के साथ सुंदर रचना......

    जवाब देंहटाएं
  8. होती हैं ढेरों बातें मन में
    खुली आंखों में भी ख्वाब पलते हैं।

    जब युवा सोच और ख्यालात है तो फिर किस बात का अकेलापन..अपने आप में ही एक पूरा संसार होता है..

    बहुत बढ़िया रचना..धन्यवाद भाई

    जवाब देंहटाएं
  9. कुछ तो लोग कहेंगे......
    लोगो का काम है कहना......

    सुंदर रचना....

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह! कुलदीप भाई..बहुत सुन्दर रचना!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

..जब भागा दौड़ी में की शादी

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर