मेरा पतंगवा



चले पवन
छूए गगन
मेरा पतंगवा
(पतंगवा-पतंग)

चक्क दे! फट्टे
आखण बच्चे
(आखण-कहन)
सबका है
अपना ही ढंगवा
(ढंगवा-अंदाज)
मेरा पतंगवा

पवन जब सींचे
डोरी को खींचे
करे बड़ा तंगवा
मेरा पतंगवा

मस्त लगे
हवा में झूमे
देख किसी
परी को घूमे
( परी-स्त्री पतंग)
न घबराए,
जानबुझ जाए
पेचा लगाए
उसके संगवा
मेरा पतंगवा

सोचा ही नहीं
कटा हाथ कहीं
वापिस ही न आएगा
मस्त तिरंगवा
मेरा पतंगवा

टिप्पणियाँ

  1. जैक एंड जिलवा वैंट अप द हिलवा, पनिया भरन के वास्ते वाले स्टाइल में...

    मेरा पतंगवा, गया हाई राइस असमनवा,
    दूसरों की पतंगिया कटिंग के वास्ते...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  2. मस्त लगे
    हवा में झूमे
    देख किसी
    परी को घूमे
    ( परी-स्त्री पतंग)
    न घबराए,
    जानबुझ जाए
    पेचा लगाए
    उसके संगवा
    मेरा पतंगवा
    वाह बेटा तुम्हारा पतंगवा तो कमाल का ऊड रहा है । सुन्दर रचना बधाईयाँ

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत खूब भाई , ये अन्दाज भी खूब भायी ।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

हार्दिक निवेदन। अगर आपको लगता है कि इस पोस्‍ट को किसी और के साथ सांझा किया जा सकता है, तो आप यह कदम अवश्‍य उठाएं। मैं आपका सदैव ऋणि रहूंगा। बहुत बहुत आभार।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महात्मा गांधी के एक श्लोक ''अहिंसा परमो धर्म'' ने देश नपुंसक बना दिया!

सदन में जो हुआ, उसे रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल तक सीमित न करें

हैप्पी अभिनंदन में महफूज अली

..जब भागा दौड़ी में की शादी

सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार

भारत की सबसे बड़ी दुश्मन

हैप्पी अभिनंदन में संजय भास्कर