सीटी स्केन रूम है या फन पार्क
न्यूयॉर्क के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल के सीटी स्कैन रूम पहुंचते ही बच्चे अलग अनुभव करेंगे। सीटी स्कैन करवाते उनको अब पहले से कम डर लगने की संभावना है। दरअसल, मॉर्गन स्टैनले चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल प्रबंधन ने अपने सिटी स्कैन रूम को समुद्री लुटेरों के थीम वाले वार्ड बदल दिया है।
इसके बदलाव को लेकर प्रबंधन का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि बच्चे स्केनिंग के दौरान इस बात से न डरे कि वे अस्पताल के किसी वार्ड में खड़े हैं। इसके अलावा एक लम्बे अध्ययन के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जेई के साथ मिलकर एक ऐसी मशीन तैयार करवाई और यहां स्थपित की, जो पहले वाली मशीन के मुकाबले बच्चों के लिए कम नुकसानदेह साबित हो।
.
दरअसल, एक अध्ययन के तहत प्रबंधन ने महसूस किया था कि सीटी स्कैन मशीन से निकलने वाला रेडिएशन बच्चों पर बुरा प्रभाव डालता है। इस अस्पताल में नवजात शिशुओं से लेकर 21 साल तक के युवाओं का सीटी स्केन किया जाता है।
Image : Buzz Feed
nice report
जवाब देंहटाएंvery nice -
जवाब देंहटाएं